नई दिल्ली
चौथे चरण में वोटिंग की रफ्तार किसे दे रही टेंशन, जानें कहां कितना पड़ गया वोट, फुल लिस्ट
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज की वोटिंग में 65.5 प्रतिशत वोट डाले गए थे. दूसरे फेज में 66.00% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं, तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ. अगर 2019 के मुकाबले तीनों चरणों में इस बार कम वोटिंग हुई है.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में 1717 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर थी, भाजपा नीत राजग के इन 96 लोकसभा सीट में से 40 से अधिक पर वर्तमान में सांसद हैं. लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार वोटिंग प्रतिशत काफी कुछ बयां कर रहा है.
2019 लोकसभा चुनाव से कम रहा है मतदान प्रतिशत
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज की वोटिंग में 65.5 प्रतिशत वोट डाले गए थे. दूसरे फेज में 66.00% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं, तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ. अगर 2019 के मुकाबले तीनों चरणों में इस बार कम वोटिंग हुई है. चौथे दौर में जिन 96 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें 2019 में 69.12% मतदान हुआ था. इसके अलावा 2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 69.96 प्रतिशत, दूसरे चरण में 70.09% और तीसरे चरण में 66.89 फीसदी मतदान हुआ था.
लोकसभा चुनाव 2024 : चौथा चरण 62.9 प्रतिशत मतदान (प्रोविजनल)
पश्चिम बंगाल – 76.0%
मध्य प्रदेश – 68.7%
झारखंड – 63.4%
तेलंगाना – 61.4%
आंध्र प्रदेश – 68.1%
उत्तर प्रदेश – 57.9%
ओडिशा – 63.9%
बिहार – 55.9%
महाराष्ट्र – 52.8%
जम्मू-कश्मीर – 36.7%
लोकसभा चुनाव 2024 : शाम 5 बजे तक 62.3 प्रतिशत मतदान
पश्चिम बंगाल – 75.7%
मध्य प्रदेश – 68.0%
झारखंड – 63.1%
तेलंगाना – 61.2%
आंध्र प्रदेश – 68.0%
उत्तर प्रदेश – 56.4%
ओडिशा – 63.0%
बिहार – 54.1%
महाराष्ट्र – 52.5%
जम्मू-कश्मीर – 35.8%
लोकसभा चुनाव 2024 : दोपहर 3 बजे तक 52.6 प्रतिशत मतदान
पश्चिम बंगाल – 66.1%
मध्य प्रदेश – 59.6%
झारखंड – 56.4%
तेलंगाना – 52.3%
आंध्र प्रदेश – 55.5%
उत्तर प्रदेश – 48.4%
ओडिशा – 52.9%
बिहार – 45.2%
महाराष्ट्र – 42.4%
जम्मू-कश्मीर – 29.9%
लोकसभा चुनाव 2024: दोपहर 1 बजे तक 40.32 प्रतिशत मतदान
पश्चिम बंगाल- 52%
मध्य प्रदेश- 48.52%
झारखंड- 44%
तेलंगाना- 40.38%
आंध्र प्रदेश- 40%
उत्तर प्रदेश- 39.68%
ओडिशा- 39%
बिहार- 34.44%
महाराष्ट्र- 30.85%
जम्मू-कश्मीर- 23.57%
लोकसभा चुनाव चौथा चरण: 11 बजे तक 24.87% वोटिंग
पश्चिम बंगाल- 32.78%
मध्य प्रदेश- 32.38
उत्तर प्रदेश- 27.12%
झारखंड- 27.40%
तेलंगाना- 24.31%
ओडिशा- 23.28%
आंध्र प्रदेश- 23.10%
बिहार-22.54%
महाराष्ट्र- 17.51%
जम्मू-कश्मीर-14.54%
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सुबह 9 बजे तक 10.35 फीसदी वोटिंग
आंध्र प्रदेश- 9.05 फीसदी
बिहार- 10.18 फीसदी
जम्मू एवं कश्मीर- 5.07 फीसदी
झारखंड- 11.78 फीसदी
मध्य प्रदेश- 14.97 फीसदी
महाराष्ट्र- 6.45 फीसदी
ओडिशा- 9.23 फीसदी
तेलंगाना- 9.51 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 11.67 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 15.24 फीसदी
मतदाताओं के मूड को समझना आसान नहीं
राजनीति में भविष्यवाणी करना वैसे बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि मतदाताओं के मूड को समझना आसान नहीं होता. लेकिन कम वोटिंग प्रतिशत को आमतौर पर सत्ता पक्ष के विरूद्ध देखा जाता है. पिछले 12 में से 5 चुनावों में मतदान प्रतिशत में गिरावट देखने को मिले है. जब-जब मतदान प्रतिशत में कमी आई है, तब 4 बार सरकार बदल गयी है. वहीं एक बार सत्ताधारी दल की वापसी हुई है. 1980 के चुनाव में मतदान प्रतिशत में गिरावट हुई थी और जनता पार्टी की सरकार सत्ता से हट गयी. जनता पार्टी की जगह कांग्रेस की सरकार बन गयी थी. वहीं 1989 में एक बार फिर मत प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गयी और कांग्रेस की सरकार चली गयी थी. विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी थी. 1991 में एक बार फिर मतदान में गिरावट हुई और केंद्र में कांग्रेस की वापसी हो गयी. 1999 में मतदान में गिरावट हुई लेकिन सत्ता में परिवर्तन नहीं हुआ. वहीं 2004 में एक बार फिर मतदान में गिरावट का फायदा विपक्षी दलों को मिला था. हालांकि, राजनीति के जानकारों का मानना है कि इस बार ऐसा देखने को नहीं मिलेगा.
रिपोर्ट आर पी एस न्यूज
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com