December 4, 2024 10:17 pm
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

होलिका दहन का कब हैं शुभ मुहूर्त कब है जो आचार्य ऋषि कांत मिश्रा बताई।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

होलिका दहन का कब हैं शुभ मुहूर्त कब है जो आचार्य ऋषि कांत मिश्रा बताई।

फतेहपुर चौरासी उन्नाव।

 

समस्त सनातनी धर्मावलंबी भक्तों को रंगोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं । होलिका दहन के तीन नियम है (1) फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा हो।(२) रात्रि का समय हो।(३) भद्रा बीत चुकी हो। तदनुसार 24 मार्च 2024दिन रविवार रात्रि बेला 10बजकर 28 मिनट पर भद्रा काल समाप्त हो रहा है इसके बाद होलिका दहन का शुभ मुहूर्त निकल रहा है स्थानीय समय को देखते हुए समस्त सनातनी धर्मावलंबी भक्त श्रृद्धा और विश्वास से युक्त होकर अपनी अपनी परम्परा से पूजन करें ढुन्ढा राक्षसी हिरण्यकश्यप के आदेश पर अपने भतीजे चिरंजीवी प्रह्लाद को गोद में लेकर जलाने के उद्देश्य से ज्वाला में बैठ गई मारने का उद्देश्य सफल नहीं हो सका और भगवान श्री हरि की कृपा से प्रह्लाद जी बच गए और तभी हम सब कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से परम्परा नुसारहोलिका मनाते हैं दिनांक 24 मार्च को रात्रि में होलिका दहन किया जाये गा तथा 25 मार्च दिन सोमवार को पूर्णिमा 11बजकर 31मिनट तक रहेंगी इसी समय काशी क्षेत्र में 25 मार्च 

को रंगोत्सव पर्व ही मनाया जायेगा और स्नान दान जप पूजन की पूर्णिमा के साथ प्रतिपदा तिथि मिलने पर सर्वत्र होली का पर्व मनाया जायेगा तथा सभी सनातनी धर्मावलंबी भक्त आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ में रह कर हर्षोल्लास पूर्वक मनायें भारत वर्ष में कहीं भी चन्द्र ग्रहण नहीं पड़ेगा यह ग्रहण न तो दिखाई देगा और न ही भारत में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा सभी सनातनी हिन्दू धर्मशास्त्र के अनुसार ही चलें तभी सफलता प्राप्त होगी सनातन धर्म विरोधी ही अफवाहें फैला कर सभी को गुमराह करने का का काम कर रहे हैं अतः हमारा सभी सनातनी धर्मावलंबी भक्तों से कहना है कि आप लोग भी अपने विवेक से निर्णय लें अन्यथा भटकते रहेंगे भाई दूज भ्रातृ द्वितीय का पर्व 27 मार्च दिन बुधवार को सुबह 12 बजे तक शुभ मुहूर्त में करें। दिनांक 24 मार्च दिन रविवार को दिन में 9 बजकर 23 मिनट से प्रारम्भ होकर रात्रि 10 बजकर 28 मिनट तक भद्रा दोष रहेगी अतः इस मध्य में जल बहुत ही पवित्रता के साथ में रखना चाहिए । तभी सांसारिक सुखों की प्राप्ति होगी।

रिपोर्ट आर पी एस समाचार 

आर पी एस न्यूज़
Author: आर पी एस न्यूज़

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

[wonderplugin_slider id=1]

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!
Skip to content