September 18, 2024 10:51 am
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कब से शुरू हो रहा है नवसंवत्सर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

फतेहपुर चौरासी ।उन्नाव।

आचार्य ऋषि कान्त मिश्र शास्त्री ने बताया कब से शुरू हो रहा है नवसंवत्सर

सभी सनातनी धर्मावलंबी भक्तों को नूतन संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं सहित आशीर्वाद नव संवत्सर2081 शक संवत 1946 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा का शुभारंभ दिन मंगलवार से होगा इस संवत के राजा भौम तथा मन्त्री शनि होंगे इस वर्ष के प्रारंभ में काशी विश्व पंचांग के अनुसार काल युक्त नाम का संवत्सर रहेगा वर्ष पर्यन्त संकल्प में प्रयोग किया जाता रहेगा चैत्र नवरात्र का शुभारंभ दिनांक 9 अप्रैल से ही हो रहा है और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त प्रातः काल 6 बजे से प्रारंभ होकर 12 बजकर 25 मिनट तक रहेगा इस मध्य विशेष अभिजित मुहूर्त 11/35 बजे से 12/25 बजे तक शुभ मुहूर्त मिल रहा है इसके बाद सायं काल बेला 4/30 बजे से सूर्यास्त तक किया जा सकता है इस समय में किया गया कलश स्थापना पूजन संकल्प विधि विधान से अमोघ पुण्य फल को देने वाला है वासंतिक नवरात्र में मां दुर्गा का आगमन घोड़े के वाहन से हो रहा है जिससे भारत वर्ष पर संकट के बादल मंडराते रहेंगे परन्तु शासक वर्ग में परस्पर वार्तालाप संवाद और समभाव बना रहेगा जन मानस के प्रति शासक वर्ग से जनता में असन्तोष व्याप्त रहेगा तथा महंगाई और बेरोज़गारी के कारण युवा वर्ग में असंतुष्टि रहें।देश की जनता में तथा सभी सनातनी धर्मावलंबी भक्तों के भाव धर्म के प्रति जागरूक होते हुए समस्त संसार में अपनी सम्प्रभुता से भारत की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। तथा पक्ष के तीन मंगलवार अग्नि कांड की बड़ी घटनाएं करा सकते हैं। शेयर बाजार में उछाल आयेगी एवं व्यापार जगत चमकेगा अतः सभी सनातनी धर्मावलंबी भक्त धर्म में तत्पर रह कर मां भगवती दुर्गा जी की कृपा प्राप्त करने हेतु तथा सब प्रकार के अरिष्ट शमन के लिए दुर्गा सप्तशती पाठ विधि विधान से करें जिससे सब प्रकार से सफलता सुख समृद्धि और शांति बनी रहेगी ।आज ही के दिन नीम के कोमल पत्तों को पीसकर चूर्ण बना कर लेने से आरोग्यता प्राप्त होगी दिन में 8 बजकर 9 से सर्वार्थ सिद्धि योग अश्विनी नक्षत्र का संयोग मंगलवार को शुभ सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग सूर्यास्त तक रहेगा ऐसे शुभ योग में किया गया पूजन पाठ अनन्त गुना फल को प्राप्त कराने वाला होता है 13 अप्रैल को खरमास समाप्त हो जायेगा। इसी के बाद से मांगलिक कार्य शुरू हो जायेंगे।

रिपोर्ट आर पी एस समाचार 

आर पी एस न्यूज़
Author: आर पी एस न्यूज़

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

[wonderplugin_slider id=1]

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!
Skip to content