कियारा आडवाणी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जब से यशराज फिल्म्स ने ‘पठान’ की रिलीज से पहले अपनी स्पाई फिल्म की घोषणा की है, तब से ‘वॉर 2’ को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। फिल्म की पहली किस्त ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन नजर आए थे। अब खबर है कि वॉर 2 में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं। हाल ही में ये भी खबरें थीं कि इसमें कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं। अब कियारा ने इसपर चुप्पी तोड़ी है।
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com