ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह व आरपीएस समाचार संस्थापक प्रधान संपादक रघुनाथ शास्त्री ने सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान कर बच्चों को मेडल स्मृति चिन्ह दिया
फतेहपुर चौरासी उन्नाव
जनपद उन्नाव के फतेहपुर चौरासी विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय काजीपुर कच्छ में आज शैक्षिक सत्र 2023- 24 के समापन माह में अंक तालिका वितरण कार्यक्रम को हर बार की तरह एक उत्सव रूप में मनाया गया, बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रधान शिक्षक कुलदीप विमल जी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्वनिधि से स्मृति चिन्ह भेंट किया
विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप विमल ने कहा कि जीवन का शाश्वत सत्य गतिमान होना है। आप सभी जहां भी रहें वहीं प्रगति पथ पर अग्रसर रहें। शिक्षा व्यर्थ नहीं होती आप सभी अपने जीवन में अवश्य सफल होंगे।
कार्यक्रम में पधारे आर पी एस समाचार संस्थापक प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक और सहयोगी शिक्षकों के द्वारा अच्छी शिक्षा दी गई जिससे कई बार जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में बच्चों को पुरस्कार प्राप्त हुआ इसी तरह आगे भी बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त होती रहे और पुरस्कृत होते रहे।
ग्राम प्रधान श्री विजयपाल सिंह व आरपीएस समाचार संस्थापक प्रधान संपादक रघुनाथ शास्त्री ने सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया बच्चों को मेडल स्मृति चिन्ह बांटते हुए सहयोगी शिक्षक सरोज कुमार ने कक्षा 8 के बच्चों को शुभ आशीष प्रदान किया कक्षा 8 में श्वेतांबरा एवं कक्षा 5 में कविता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में खजान सिंह, तेजनारायण, संजय सोनी अविनाश त्रिपाठी, सुरैया जी उपस्थित रहे
रिपोर्ट =ललित कुमार
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com