अयोध्या
Video: अयोध्या नगरी पहुंचे टीवी के राम- सीता और लक्ष्मण, भव्य अंदाज में हुआ दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल और सुनील लहरी का स्वागत
Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को देशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है. इस दिन अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हैं, जिसके लिए सभी देशवासी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके लिए जोरो-शोरे से तैयारियां चल रही है. इस दिन के लिए बड़े नामों के न्यौता भी भेजा गया है. इस बीच प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही टीवी के राम-सीता और लक्ष्मण अयोध्या नगरी पहुंच गए हैं.
अयोध्या पहुंचे टीवी के राम-सीता और लक्ष्मण
जी हां, टीवी सीरियल रामायण में श्रीराम के किरदार में नजर आए अरुण गोविल, माता सीता के किरदार में नजर आईं दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण के रोल में दिखें सुनील लहरी ने राम नगरी अयोध्या में प्रस्थान कर लिया है. इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस वीडियो में सीता मां यानी दीपिका लाल साड़ी पहन, माथे पर बिंदी लगाए नजर आ रही हैं. तो वहीं, राम-लक्ष्मण यानी अरुण गोविल और सुनील लहरी भी पीले कुर्ते पजामें में नजर आ रहे हैं.
वीडियो में उनके आस-पास काफी भीड़ नजर आ रही हैं. तीनों स्टार्स पूरी भीड़ के साथ कहीं जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान पीछे चल रहे लोग झंडे लिए हुए भी नजर आ रहे हैं. वीडियो पर यूजर्स भी जय श्री राम के कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
न्योता ना मिलने से नाराज थे सुनील लहरी
बता दें कि, कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था इस वीडियो में सुनील लहरी कहते हुए नजर आ रहे थे कि उन्हें प्राण प्रतिष्टा का न्यौता नहीं भेजा गया है और वो इससे नाराज भी चल रहे थे. लेकिन अब ये वीडियो देख उनके फैंस भी काफी खुश हो गए हैं. एक बार फिर दर्शकों को कई सालों बाद टीवी सीरियल रामायण के राम-सीता और लक्ष्मण देखने को मिले हैं.
प्राण प्रतिष्ठा में कई बड़ी हस्तियां होगीं शामिल
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड और राजनैतिक जगत के कई बड़े नामों को न्योता भेजा गया है. जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, विंदु दारा सिंह, अक्षय कुमार, आमिर खान, आयुष्मान खुराना, समेत कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम शमिल हैं.
रिपोर्ट रघुनाथ प्रसाद शास्त्री
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com