उन्नाव
ईंट से कूचकर भाई की हत्या, चचेरे भाई ने पत्नी-बच्चों संग किया मर्डर, सिर की हड्डी में मिले कई फ्रैक्चर
उन्नाव जिले में माखी थाना क्षेत्र के मर्दन खेड़ा गांव में जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई ने पत्नी व बच्चों के साथ मिलकर युवक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। सोमवार देर रात हुई घटना में पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने हत्यारोपी व उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
माखी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुपऊ के मजरा मर्दन खेड़ा निवासी सर्वेश कुमार (28) खेती के साथ ही मजदूरी भी करता था। उसके परिवार का चचेरे भाई मन्ना से करीब दस साल से जमीन का विवाद चल रहा है। सोमवार की रात वह रुपऊ बाजार से करीब आठ बजे सब्जी खरीदकर घर लौट रहा था।
तभी रास्ते में चचेरे भाई मन्ना ने पत्नी सीमा और बेटे अमित व अंकित ने सर्वेश को रोक लिया। जमीन विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर चारों ने मारपीट करते हुए ईंटों से हमला कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
हत्यारोपी व उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छह चोटें मिली हैं। इनमें सिर में दो गंभीर चोटें सर्वेश की मौत की वजह बनीं। उसके सिर की हड्डी में कई फ्रैक्चर मिले हैं। उसकी मौत से पत्नी गुड़िया, मां सुमन और भाई, चंदन बेहाल हैं। थानाध्यक्ष संदीप मिश्र ने बताया कि मृतक के पिता सुरेश कुमार की तहरीर पर मन्ना, उसकी पत्नी सीमा और दो बेटों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मन्ना और उसके बेटे अमित को गिरफ्तार कर लिया है।
डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस, दो घंटे बाद अस्पताल
ग्रामीणों की सूचना देने के बाद भी पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे लग गए। रात 9:30 बजे एसओ संदीप मिश्रा और एसएसआई राजपाल यादव फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायल सर्वेश को जिला अस्पताल पहुंचाया। दो घंटे बाद अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बीच-बचाव की हिम्मत नहीं जुटा पाए ग्रामीण
हत्या की घटना की सूचना पर रात 11 बजे सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला गांव पहुंचे और घटना की जांच की। ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय घटना हुई तमाम लोगों ने देखा, लेकिन हमलावर परिवार सड़क के किनारे और आसपास जमा ईंटों से इस कदर हमला कर रहे थे कि गांव के लोग बीच-बचाव की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
यह है विवाद का कारण
मृतक सर्वेश कुमार की मां सुमन के मुताबिक करीब दस साल पहले ससुर बाबू ने मन्ना के पिता रामू के नाम अपनी पैतृक संपत्ति लिख दी थी। तभी से विवाद की शुरुआत हो गई। बाद में सास लीला के नाम जो एक बीघा जमीन बची थी वह भी मन्ना ने जालसाजी करके अपने नाम दर्ज करा ली थी। इसे लेकर दोनों में विवाद और बढ़ गया था। सुमन के मुताबिक सास और ससुर की मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट आर पी एस समाचार
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com