आज शनिवार 16दिसंबर, 2023 है
विक्रम सम्वत सर: 2080 नल
शक सम्वत 1945 शोभकृत्
सुर्योदय :प्रातः 6:48पर होगा
सूर्यास्त :शाम 5:17 पर होगा
मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष तिथि चतुर्थी रात्रि 8:2 तक रहेगी।
नक्षत्र श्रवण रात्रि 4:37तक रहेगा
योग ध्रुव दिन के 7:1तक रहेगा
सूर्य : वृश्चिक राशि मे विराजमान रहेंगे
चन्द्र मकर राशि मे विराजमान रहेंगे :
शुभ समय
अभिजित मुहूर्त दिन के 11:42से दिन के 12:24
तक रहेगा इस समय कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करेंगे वह निर्विघ्न संपन्न होगा
अशुभ समय
राहुकाल दिन के9:26 से दिन के 10:44 तक रहेगा
दिशा शूल पूर्व
इस समय कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करेंगे तो आपके कार्य में दिक्कतें और कठिनाइयां आ सकती हैं हो सकता आपका कार्य सफल ना हो इसलिए इस समय को टाले शुभ समय का इंतजार करें
ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9 4 5 3 5 5 5 1 1 1 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क
सबसे पहले जानते है मेष राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है।
आज प्रत्येक कार्य सोच-समझकर करें किसी कार्य में जल्दबाजी लापरवाही असावधानी बिल्कुल ना करें नहीं तो आपके कार्य बिगड़ सकते हैं।
जानते है वृषभ राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज धन संभाल कर रखें चोर उचक्को से पूजा-पाठ धार्मिक कार्यों में आज आपका धन खर्च होगा, समय
की स्थिति सामान्य कही जा सकती है।
जानते है मिथुन राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज आपको दौड़ भाग अधिक मात्रा में करनी पड़ सकती है और धन खर्च भी करना पड़ सकता है अपने भेदों को गुप्त रखें।
जानते है कर्क राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज क्रोध पर नियंत्रण रखने
की आवश्यकता बनाए रखें लंबी यात्रा
से परहेज करें धार्मिक कार्यो में रुचि रखें।
महिला वर्ग के लिए दिन अनुकूल है।
जानते है सिंह राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज लंबी यात्रा से परहेज करें पूजा-पाठ धार्मिक कार्यों में रुचि रखें आपके घर में कुछ मांगलिक कार्य हो सकते हैं।शिव जी की पूजा आराधना में मन लगाएं।
जानते है कन्या राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज आपका दिन उत्तम कहा
जा सकता है काफी समय से रुके
हुए कार्य प्रारंभ हो सकेंगे बिगड़े
हुए कार्यों में सुधार होना शुरू हो
सकता है । शिवजी की पूजा आराधना
में रुची रखें।
जानते है तुला राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से सावधानी बनाए रखें पड़ोसियों से सतर्क रहने की जरूरत बनाए रखें कुछ पड़ोसी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।
जानते है वृश्चिक राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज का दिन आपके लिए
कठिन हो सकता है किसी समस्या को हल्की मत समझना पूरी तरह से सतर्क
रहने की जरूरत बनाए रखें और अपने क्रोध पर काबू रखें जिससे कि किसी
बड़ी समस्या से आप बच सकते हैं।
जानते है धनु राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज आपका धन चोरी जा सकता है या व्यर्थ में नष्ट हो सकता है या अपव्यय हो सकता है अपना धन संभालकर कर रखने की जरूरत बनाए रखें व्यापारी वर्ग को लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।
जानते है मकर राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज अपने बच्चों को अपने नजर के सामने रखने की कोशिश करें क्योंकि बच्चों की वजह से आज आपको परेशान होना पड़ सकता है आपके ऊपर यदि उधारी पड़ी हो उसे चुकाने का प्रयास करें नहीं तो इसकी वजह से आपको परेशानी
हो सकती है।
जानते है आज कुंभ राशि के जातको का
का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज कोई नया कार्य प्रारंभ करना चाहते हैं तो दिन उत्तम नहीं कहा जा सकता है इसलिए आज कोई भी नया कार्य प्रारंभ ना करें। आपके लिए उत्तम नहीं होगा अपने भेदों को गुप्त रखें दक्षिण दिशा की यात्रा न करें।
जानते है अंतिम राशि मीन राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज आपके छोटे बच्चे का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है ध्यान देने की जरूरत बनाए रखें पत्नी से विवाद की स्थिति बन सकती है। या ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद हो सकता है सावधानी बनाए रखें
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com