आज का राशिफल व पंचांग
आज बुधवार 6 मार्च, 2024 है
विक्रम सम्वत सर: 2080 नल
शक सम्वत 1945 शोभकृत्
सूर्योदय : प्रातः 06:41 पर होगा
सूर्यास्त :शाम 06:24 पर होगा
फाल्गुन कृष्ण पक्ष तिथि एकादशी 7 मार्च को प्रातः 04:13 तकतत्पचात द्वादशी
नक्षत्र : पूर्वाषाढा – दिन के 02:52 तक तत्पचात
उत्तराषाढा
योग : व्यतीपात – दिन के11:33 तक
सूर्य : कुम्भ राशि मे विराजमान रहेंगे
चन्द्र धनु राशि मे विराजमान रहेंगे :
शुभ समय
अभिजित मुहूर्त : कोई भी नहीं
अशुभ समय
राहुकाल : दिन के 12:32 से 02:00 तक
दिशा शूल उत्तर
ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क
जानते हैं आज का सम्पूर्ण राशिफल
सबसे पहले जानते है मेष राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होगा
आज आपको मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है। लेकिन परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं क्योंकि मेहनत का फल आपको अवश्य प्राप्त होगा।
जानते है वृषभ राशि के जातको का आज दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज सोचे हुए कार्यों में सफलता मिलने के अधिक योग बने हुए हैं शिवजी की पूजा आराधना करने के बाद घर से निकले दिन उत्तम रहेगा।
जानते है मिथुन राशि के जातको का आज दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज समय की स्थित आपके अनुकूल दिख रही है अपने कार्यों को मन लगाकर करें सफलता सुनिश्चित है लंबी यात्रा से परहेज करें।
जानते है कर्क राशि के जातको का आज दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज शत्रु बलवान दिख रहा है पूरी तरह से सतर्क रहने की आवश्यकता बनाए रखिए लापरवाही असावधानी परेशानी का कारण बन सकती है। हनुमान जी की पूजा आराधना में रुचि रखे।
जानते है सिंह राशि के जातको का आज दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज सभी कार्य पूर्ण सावधानी के साथ में करें लापरवाही से किए गए कार्यों में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है धार्मिक कार्यों में शामिल होने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
जानते है कन्या राशि के जातको का आज दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज शिव जी के आशीर्वाद से आपके बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होना शुरू हो सकता है। परंतु स्वयं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता समझें यही उत्तम होगा।
जानते है तुला राशि के जातको का आज दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज लंबी यात्राओं के योग बने हुए हैं । यात्रा सोच समझ कर करें असावधानी का प्रयोग बिल्कुल ना करें वाहन क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी हुई है।
जानते है वृश्चिक राशि के जातको का आज दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज धार्मिक कार्यों में आपका धन खर्च हो सकता है। लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं किसी की मदद के लिए दौड़ भागी करनी पड़ सकती है।
जानते है धनु राशि के जातको का आज दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज नौकरी पेसा जातकों को अपने उच्च अधिकारियों से सावधानी बनाकर रखने की आवश्यकता है। किसी की गलत बातों में ना आएं
किसी का अहित करने का विचार आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
जानते है मकर राशि के जातको का आज दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज शत्रु मित्रता भाव अपना सकते हैं ।जो व्यक्ति आपके लिए शत्रु भाव अभी तक अपना रहा था आज वह मित्रवत व्यवहार कर सकता है लेकिन उससे सावधानी बना कर रखें।
जानते है कुंभ राशि के जातको का आज दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज कोई भी नया कार्य प्रारंभ करने का मन बना रहे हो तो प्रातः 11: बजे के बाद अपना कार्य प्रारंभ करें सफलता मिलेगी।
जानते है अंतिम राशि मीन राशि के जातको का आज दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज कोई भी नया कार्य प्रारंभ करने का मन बना रहे हो तो दोपहर के बाद कार्य प्रारंभ करें सफलता सुनिश्चित है ध्यान रखें किसी महिला से भिड़ना परेशानी का कारण बन सकता है।
ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com