आज का राशिफल व पंचांग
आज शुक्रवार 1 मार्च, 2024 है
विक्रम सम्वत सर: 2080 नल
शक सम्वत 1945 शोभकृत्
सूर्योदय : प्रातः 06:46 पर होगा
सूर्यास्त :शाम 06:21 पर होगा
माघ कृष्ण पक्ष तिथि : षष्ठी – पूर्ण रात्रि तक
नक्षत्र : स्वाती – दोपहर 12:48 तक विशाखा
योग : वृद्धि दिन के 06:56 तक तत्पश्चात ध्रुव
सूर्य : कुम्भ राशि मे विराजमान रहेंगे
चन्द्र तुला राशि मे विराजमान रहेंगे :
शुभ समय
अभिजित मुहूर्त : दिन के12:10 से 12:57 तक
इस समय कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करेंगे वह निर्विघ्न संपन्न होगा
राहुकाल दिन के0 11:07से दिन के12:34 तक रहेगा
दिशा शूल पश्चिम
ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क
जानते हैं आज का सम्पूर्ण राशिफल
मेष- आज आपको अपने निजी कार्यों पर पूरी तरह से सजग रहना होगा | किसी बड़ी समस्या से तभी मुक्ति मिल सकती हैं। लंबी यात्राओं से परहेज करें खासतौर से दक्षिण या पश्चिम दिशा की यात्राएं ना करें आपके लिए हितकर होगा।
वृषभ -आज आप कुछ खरीदना चाह रहे हो तो ज्यादा पैसे लगाकर दोपहर 2: बजे तक ही खरीदें। पत्नी अथवा प्रेमिका से विवाद की आशंका बनी हुई। सावधानी बनाए रखें शिवजी की पूजा आराधना में रुचि बनाए रखें बेहतर होगा।
मिथुन -आज माता-पिता का पूर्ण प्यार प्राप्त होगा। सहयोगी मदद करते हुए नजर आएंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखें अपनों से विवाद की सम्भावना बनी हुई है। धार्मिक कार्य में रुचि बनाए रखें बिगड़ते हुए कार्य बन जायेंगे।
कर्क -आज लंबी यात्राएं महत्वपूर्ण होगी । काफी समय से रुके हुए कार्यों में सुधार होता नजर आएगा हनुमान जी की पूजा आराधाना में रुचि बनाए रखें बेहतर रहेगा।
सिंह – आज आपका दिन शुभ फलदाई कहां जा सकता है। सोचे हुए कार्यों में सफलता मिलेगी बीमार व्यक्तियों का स्वास्थ्य लाभ होगा । रुके हुए कार्यों में रुकावट समाप्त होंगी अपना कार्य स्वयं पर निर्भर रखें बेहतर होगा।वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग ना करें चोट लगने की संभावना है।
कन्या–आज प्रत्येक कार्य सोच-समझकर करें किसी के बहकावे में आकर कहीं ज्यादा धन न लगाएं क्योंकि आज आपका धन फसने का योग बना हुआ है पूर्ण सावधानी बनाए रखें
तुला- आज पत्नी या प्रेमिका से विवाद की स्थिति बन सकती है सावधानी बनाए रखें और अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें दिन अनुकूल रहेगा।
वृश्चिक- आज लंबी यात्रा करने का इरादा हो तो फिलहाल यात्रा डाल दें बेहतर होगा पशुओं से पूरी तरह सावधानी बनाये रखें व भरे हुए जल में सोच समझकर प्रवेश करें।
धनु – आज किसी अधिकारी वर्ग से भिड़ना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। पूरी तरह से सावधानी बनाए रखे
नया वाहन खरीदने का इरादा हो तो फिलहाल बदल दे बेहतर होगा।
मकर- आज आपके घर में मांगलिक या उत्सविक कार्य हो सकता है अपने परिवार के साथ आज आप खुश रहेंगे
कुंभ–आज आपको लोहा खरीदना महंगा पड़ सकता है। पूजा-पाठ धार्मिक कार्यों में रुचि रखें दिन बेहतर होगा लंबी यात्रा से परहेज कर
मीन-आज कुछ खरीदने का मन बना रहे हो ज्यादा पैसे लगाकर कुछ ना खरीदें नुकसान का सामना करना पड़ सकता है पत्नी या बच्चों से विवाद हो सकता है।
ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com