September 10, 2024 2:16 am
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हमारा ऐप डाउनलोड करें

आज का राशिफल व पंचांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आज का राशिफल व पंचांग

सबसे पहले जानते हैं । आज का पंचांग
आज रविवार 18फरवरी, 2024 है
विक्रम सम्वत सर: 2080 नल
शक सम्वत 1945 शोभकृत्
सुर्योदय :प्रातः 6:58पर होगा
सूर्यास्त :शाम 06:13 पर होगा
माघ शुक्ल पक्ष तिथि नवमी दिन के 08:15 तक तत्पश्चात दशमी
नक्षत्र रोहिणी दिन के09:23 तक
तत्पश्चात । मॄगशिरा
योग वैधृति दिन के 012:39 तक तत्पश्चात ।
विष्कुम्भ
सूर्य : कुम्भ राशि मे विराजमान रहेंगे
चन्द्र वृषभ राशि मे विराजमान रहेंगे :
शुभ समय
अभिजित मुहूर्त : दिन के 4:49 से 6:13 तक रहेगा
इस समय कोई शुभ कार्य प्रारंभ करेंगे वह निर्विघ्न सम्पन्न होगा
अशुभ समय
राहुकाल दिन के0 9:47 से दिन के011:11तक रहेगा
दिशा शूल पश्चिम

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9 4 5 3 5 5 5 1 1 1 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

जानते हैं आज का राशिफल

मेष – आज का दिन आपके लिए विशेष महत्वपूर्ण है। काफी समय से रुके हुए कार्य पूर्ण होते दिखेंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखें लंबी यात्रा से परहेज करें। पड़ोसी से विवाद की हो सकता है।

वृष – आज प्रत्येक कार्य सोच समझकर करें। जल्दबाजी हानिकारक हो सकती ।धार्मिक कार्यों में धन खर्च हो सकता है। अपने निजी कार्यों में तत्परता दिखाए सफलता सुनिश्चित है।

मिथुन- आज समय की स्थित बहुत अनुकूल नहीं दिख रही है । प्रत्येक कार्य पूर्व सावधानी और होशो हवास के साथ में करें । किसी राजनीतिक व्यक्ति का शिकार हो सकते हैं पूर्ण सतर्कता बरतें।

कर्क – आज का दिन महिला वर्ग के लिए विशेष महत्वपूर्ण कहा जा सकता है क्योंकि कोई शुभ समाचार दोपहर के बाद मिलने के योग दिख रहे हैं मित्रों से विवाद की संभावना है स्वयं पर नियंत्रण

सिंह – आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण कहा जा सकता है। सोचे हुए कार्यों में अधिक मात्रा में सफलता मिलेगी बिगड़े हुए कार्य बनते हुए नजर आएंगे । वाहन खरीदना हितकर नहीं होगा।

कन्या – आज आपके घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं । दौड़ भाग अधिक मात्रा में होगी समय आपके हित में है । बिगड़े हुए कार्यों में सुधार शुरु हो सकता है। शिवजी की पूजा आराधना में रुची रखें।

तुला – आज अपना धन संभाल के रखे चोरी जा सकता है या खो सकता है किसी महिला से विवाद की स्थिति बन सकती क्रोध पर नियंत्रण रखें दिन लाभदायक सिद्ध होगा।

वृश्चिक- आज वाहन चलाते समय आप फोन का प्रयोग कम से कम करें दुर्घटना की संभावना है । धार्मिक कार्यों में रूचि रखें दिन सामान्य फलदाई कहा जा सकता है

धनु- आज किसी को बिना मांगे सलाह देना आपके लिए महंगा पड़ सकता है। धार्मिक कार्य में धन खर्च करना पड़ सकता है। घर में कुछ मांगलिक कार्य भी हो सकते हैं।

मकर- आज आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होनी चाहिए क्योंकि सर्दी की वजह से आप परेशान हो सकते हैं अपनी सभी वस्तुएं संभाल कर रखें कोई बड़ा नुकसान आपका स्वयं के। द्वारा हो सकता है।

कुंभ- आज आपको लोहा खरीदना महंगा पड़ सकता है। शिवजी की पूजा आराधना में रूचि रखें लंबी यात्रा हो सके तो टाले अपने छोटे बच्चे का विशेष ध्यान रखें।

मीन- आज दुपहिया वाहन को सावधानी से प्रयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कम से कम मात्रा में करें । हो सके तो बिल्कुल ही ना करें ।लंबी यात्रा के योग दिख रहे हैं।


ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

आर पी एस न्यूज़
Author: आर पी एस न्यूज़

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

[wonderplugin_slider id=1]

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!
Skip to content