December 4, 2024 9:04 pm
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आज का राशिफल व पंचांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


आज बुधवार 20दिसंबर, 2023 है

विक्रम सम्वत सर: 2080 नल
शक सम्वत 1945 शोभकृत्
सुर्योदय :प्रातः 7:08पर होगा
सूर्यास्त :शाम 5:28 पर होगा
मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्ष तिथि अष्टमी दिन के 11:16 तक रहेगी।
नक्षत्र उत्तराभाद्र रात्रि 10:58 तक रहेगा
योग व्यतीपात रात्रि 3:56 तक रहेगा
सूर्य : धनु राशि मे विराजमान रहेंगे
चन्द्र मीन राशि मे विराजमान रहेंगे :

अभिजित मुहूर्त कोई नही
अशुभ समय
राहुकाल दिन के 12:18 से दिन के 1:35तक रहेगा
दिशा उत्तर
इस समय कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करेंगे तो आपके कार्य में दिक्कतें और कठिनाइयां आ सकती हैं हो सकता आपका कार्य सफल ना हो इसलिए इस समय को टाले शुभ समय का इंतजार करें

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9 4 5 3 5 5 5 1 1 1 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

 

मेष -आज कुछ खरीदने का मन बना रहे हो तो ज्यादा पैसे लगाकर कुछ ना खरीदें नुकसान का सामना करना पड़ सकता है पत्नी या बच्चों से विवाद हो सकता है। पूरी तरह से सतर्क रहें।

वृषभ-आज समय की स्थिति उलट पलट जैसी है। प्रत्येक कार्य पूर्ण सावधानी और होसो हवास के साथ करें बेहतर होगा।महिला मित्र से सावधान रहें।
कुछ अहित हो सकता है।

मिथुन-आज अपने छोटे बच्चों को पूरी तरह से संभाल कर रखें चोट चपेट की आशंका बनी हुई है। घर से बाहर निकलने से पहले हनुमान जी की पूजा आराधना करें। यही उत्तम होगा।

कर्क – आज समय की स्थिति आपके अनुकूल नहीं दिख रही है कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करना चाहते हैं तो आज का दिन टाले बेहतर होगा।
क्रोध पर पूरी तरह से नियंत्रण रखें यही उत्तम होगा।

सिंह- आज पूजा-पाठ धार्मिक कार्य में आपका धन खर्च हो सकता है लंबी यात्रा से परहेज करें बेहतर होगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें नही तो बड़ा नुकसान हो सकता है। पूजा-पाठ धार्मिक कार्यों में रुचि रखें

कन्या – आज अपना पाकेट संभाल कर रखें धन चोरी जा सकता है।आपकी सुबह ताजगी पूर्ण रहेगी दिन मिश्रित फलदाई कहा जा सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें लंबी यात्राएं करने का प्रयास न करें चोट लग सकती है।

तुला – आज विरोधी परास्त होंगे। माता पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है ध्यान देने की जरूरत समझें पत्नी या संतान के कारण पड़ोसियों से विवाद की संभावनाएं हैं

वृश्चिक – आज धार्मिक कार्यों में धन खर्च होने के योग दिख रहे हैं । दौड़-धूप बहुत अधिक मात्रा में होगी घरेलू कार्यों के पीछे धन ख़र्च होने के योग दिख रहे हैं सोचे हुए कार्य में सफलता मिलेगी

धनु – आज सोच समझकर किसी की मदद करें स्वयं का नुकसान भी हो सकता है । समय की स्थिति बहुत ही उलट-पलट चल रही है किसी भी कार्य को बहुत जल्दबाजी से करना उचित नहीं होगा ।

मकर – आज उत्तर या पश्चिम दिशा की यात्राएं आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती हैं। लोहे की वस्तुएं खरीदना फायदेमंद होगा मौज शौक के पीछे यात्राएं कर सकते हैं।

कुंभ – आज बीमार व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ दोपहर के बाद होगा किसी नए कार्य को प्रारंभ करने का मन बना रहे हो तो दिन के तीसरे पहर से प्रारंभ करें लाभ होगा ।

मीन -आज धार्मिक कार्यों में रूचि रहेंगी, उचाई से चढ़ना उतरना पूर्ण सावधानी से गिरकर चोट लगने की संभावना है। छोटे बच्चों को आज अपने माता-पिता का पूर्ण प्यार प्राप्त होगा

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9 4 5 3 5 5 5 1 1 1 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

आर पी एस न्यूज़
Author: आर पी एस न्यूज़

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

[wonderplugin_slider id=1]

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!
Skip to content