जनपद स्तरीय पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
उन्नाव
आगामी अलविदा की नमाज, ईद-उल-फितर, नवरात्रि, रामनवमी एवं रामशोभा यात्रा आदि त्यौहारों को शान्तिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में जिले के संभ्रान्त नागरिकों, धर्म गुरूओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न धर्म गुरूओं व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आगामी पर्वों के दृष्टिगत उत्पन्न होने वाली, बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं तथा गणमान्य व्यक्तियों के सुझावों को मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखा गया, जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि दिये गए सुझावों/शिकायतों का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करायी जाएगी। इस मौके पर विद्युत विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, पुलिस विभाग, जल निगम एवं नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी पर्वों के दौरान नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों, मन्दिरों एवं धार्मिक स्थलों की
साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था एवं रास्तों की मरम्मत आदि कार्य प्रमुखता से सुनिश्चित करा लिए जाएं। उन्होंने समस्त एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारियों को संयुक्त रूप से धार्मिक स्थलों एवं क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाएं चाक चैबन्द रखने के निर्देश दिए। त्यौहारों के दृष्टिगत पशु कटान खुले क्षेत्रों में न किया जाए तथा कटान के दौरान निकलने वाले अपष्टि को सही तरीके से निस्तारित किया जाए। त्यौहारों के समय बिजली, पानी एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मस्जिदों एवं मन्दिरों के पास विशेष साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए।
ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बदलते मौसम एवं गर्मी के प्रकोप को देखते हुए साफ-सफाई एवं एंटीलार्वा का छिडकाव विशेष रूप से किया जाए। रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था दुरूस्त रखे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो पाए।
बैठक में एडीएम (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट राम मोहन मीणा, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, सहित सभी उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी एवं समाजसेवी सहित विभिन्न समुदायों एवं सामाजिक संगठनों के गणमान्य आदि लोग मौजूद रहे।
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com