शादी की तैयारी में व्यस्त था परिवार, बेटी को हुआ शिक्षक से प्यार; घर से जेवर कैश लेकर हुई फरार
शिक्षक के साथ प्यार में फंसी युवती अपनी शादी से 15 दिन पहले ही घर से भाग गई। युवती की तलाश में स्वजन जुटे हैं। वहीं युवती शादी के लिए रखे तीन लाख रुपये व जेवर भी समेट ले गई है। पिता ने पंजीकृत कराई प्राथमिकी। युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप लगे हैं।
छात्रा को कालेज के शिक्षक से प्यार हो गया। शादी से 15 दिन पहले वह प्रेमी के साथ भाग गई। घर में रखी तीन लाख नकदी, जेवर भी समेट ले गई। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली।
कलान क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया की उनकी बेटी क्षेत्र के ही एक कालेज में इंटर में पढ़ती है। वहां क्षेत्र के नई बस्ती गांव निवासी राहुल सिंह भी पढ़ाता है। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। इस बीच उन्होंने बेटी की शादी तय कर दी।
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com