फतेहपुर चौरासी ।उन्नाव।
सूर्य ग्रहण एवं सोमवती अमावस्या के विषय में विशेष जानकारी। आचार्य ऋषि कान्त मिश्र शास्त्री ऊगू उन्नाव
समस्त सनातनी धर्मावलंबी भक्तों चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या दिन सोमवार दिनांक 8 अप्रैल 2024 को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा और न ही भारत में इसका कोई असर रहेगा क्योंकि रात्रि 9/12 बजे से रात्रि 2/22 बजे तक विदेशों में ही दिखाई देगा और वही इस ग्रहण का प्रभाव रहेगा जहां ग्रहण होता है वहीं उसका असर पड़ता है भारत में इसका कोई असर नहीं होगा दैनिक कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से बिना किसी शंका के अपने पूजन पाठ मंदिर दर्शन तथा गर्भवती महिलाओं को को भी मनाने की जरूरत नहीं है।आज दिनांक 8 अप्रैल को सोमवती अमावस्या का पर्व मनाया जायेगा सोमवती अमावस्या को पीपल वृक्ष में सौभाग्य प्राप्त के लिए पीपल प्रदक्षिणा कर यथा शक्ति सौभाग्य सूचक सामग्री का दान कर सुख समृद्धि संतान के उज्जवल भविष्य तथा आरोग्यता प्राप्त कर पति की दीर्घायु की कामना के लिए किया जाता है ।।सभी सनातनी धर्मावलंबी भक्त जन सदाचरण में तत्पर होते हुए प्रगति के पथ पर अग्रसर हो।
रिपोर्ट आर पी एस समाचार
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com