स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सम्मानित कर शशांक शेखर शुक्ला ने सेनानियों को दी श्रद्धांजलि।
बांगरमऊ, उन्नाव।
आज बांगरमऊ क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित परिवारों को समाजसेवी शशांक शेखर शुक्ला ने हफीजाबाद स्थित अपने आवास पर आयोजित एक समारोह में स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सेनानी परिवारों के तमाम लोग उपस्थित रहे।
क्षेत्र के ग्राम हाफिजाबाद में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित परिवारों के सम्मान समारोह की शुरुआत शशांक शेखर शुक्ला ने अपने बाबा, स्वर्गीय भूपेन्द्र नाथ शुक्ला (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की।इसके बाद आये हुए सेनानी परिवारों के सदस्यों ने भी अपने पूर्वजों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस अवसर पर बोलते हुए शशांक शेखर शुक्ला ने कहा कि इस समारोह के आयोजन का उदेश्य स्वतंत्रता सेनानी/शहीद परिवारों को संगठित करके, सेनानी परिवारों को राष्ट्रीय परिवार घोषित करने की माँग को बल देने का प्रयास करने का है और भविष्य में इस अभियान को ज़िले स्तर पर आयोजित करने का प्रयास किया जायेगा।यह दिन सेनानी/शहीद परिवारों के आत्मचिंतन का भी दिन था जिसमें सभी ने मनन किया कि वह किन महान व्यक्तियों के वंशज हैं और अपने पूर्वजों के सम्मान तथा अपने अस्तित्व और अधिकारियों की रक्षा के लिए संगठित होकर संघर्ष करना अनिवार्य है। इस कार्यक्रम के अन्त में सभी ने संकल्प लिया कि सेनानी परिवारों के हित के लिए यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।कार्यक्रम में शैलेंद्र शुक्ला, संजीव शुक्ला, वंश गोपाल मिश्र, विपिन दिवेदी, बबलू यादव इत्यादि उपस्थित रहे ।