September 18, 2024 12:25 pm
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Ram Mandir: ऐसा था कारसेवकों का जुनून, महज 24 घंटे के अंदर आगरा की सेंट्रल जेल में बना दिया था मंदिर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आगरा
Ram Mandir: ऐसा था कारसेवकों का जुनून, महज 24 घंटे के अंदर आगरा की सेंट्रल जेल में बना दिया था मंदिर

सेंट्रल जेल में 24 घंटे में बना दिया था मंदिर केंद्रीय कारागार परिसर में बने मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण आंदोलन के दौरान कार सेवकों ने चबूतरा बना सबसे पहले हनुमान जी की मूर्ति को रखा थाl नगला अजीता के 14 राम भक्तों ने 32 वर्ष पहले रखी थी मंदिर की नींव l केंद्रीय कारागार में चबूतरानुमा मंदिर आज भव्य रूप ले चुका है

वह माहौल भी ऐसा था। जय श्रीराम के नारे के बीच उत्साह, उमंग और उल्लास जोर पर था। बस एक ही धुन, मंदिर वहीं बनाएंगे। इसी धुन को लेकर नगला अजीता जगदीशपुरा के 14 कार सेवक चले तो अयोध्या के लिए थे मगर, पहुंच गए केंद्रीय कारागार। जोश यहां भी कम नहीं हुआ। यहां दो हजार से अधिक कार सेवक पहले से बंद थे।

कार सेवकों ने जेल परिसर में ही मंदिर बनाने का एलान कर दिया। जय श्रीराम के नारों के बीच परिसर में पड़ी ईंटों को एकत्रित कर 24 घंटे में चबूतरा बनाया। जेल के बाहर बने 150 वर्ष पुराने सीता-राम मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति एक मुलाकाती से मंगाई और स्थापित कर दी। सुबह और शाम भजन-कीर्तन शुरू कर दिया। कार सेवकों द्वारा बनाया गया यह चबूतरा आज भव्य मंदिर का रूप ले चुका है।

देश से आ रहे थे कारसेवक
नगला अजीता के रहने वाले विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष (वर्तमान में) सुनील पाराशर बताते हैं, कार सेवा के लिए देश भर से लोग आ रहे थे। दूसरे राज्यों से आने वाले कार सेवकों को पुलिस कैंट रेलवे स्टेशन पर ही पकड़ लेती थी। यहां से उन्हें केंद्रीय कारागार भेजा जा रहा था। नगला अजीता के सुनील पाराशर के साथ अरुण पाराशर, बाबू बंसल, केदार उप्रैती, वैद्यनाथ पाराशर, संतोष पाराशर समेत 14 लोग भी कार सेवा से पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर केंद्रीय कारागार में बंद कर दिए थे।

रिपोर्ट आगरा से 

आर पी एस न्यूज़
Author: आर पी एस न्यूज़

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

[wonderplugin_slider id=1]

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!
Skip to content