नई दिल्लीः संसद में चल रहे शीतकालानी सत्र की कार्यवाही के दौरान अचानक से 2 युवक कूद गए. इसके चलते सदन में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया. तीनों युवक विजिट गैलरी से छलांग लगा दी. तीनों युवक सांसदों के सीट तक जा पहुंचे. इस दौरान युवकों ने स्प्रे का भी इस्तेमाल किया. बता दें कि आज संसद पर हमले की बरसी भी है. युवकों ने नारेबाजी भी की. हालांकि इसके बाद लोकसभा को स्थगित कर दिया गया.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘दो युवक गैलरी से कूद गए और उनके द्वारा कुछ फेंका गया जिससे गैस निकल रही थी. उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला. सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है क्योंकि आज हम 2001 (संसद हमले) में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की पुण्य तिथि मनाई.’
.
Tags: Loksabha, Parliament house
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 13:13 IST
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com