आर पी एस समाचार एवं आर पी एस न्यूज़ की ओर से अस्पताल, ब्लॉक, थाना आदि कर्मचारियों के साथ-सा क्षेत्र के प्रबुद्धजनों और समाज सेवियों को पेन, डायरी, कैलेंडर देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई।
आपको बता दें कि आर पी एस समाचार के प्रधान संपादक व ज्योतिषाचार्य रघुनाथ प्रसाद शास्त्री नें आज नव वर्ष 2024 की शुरुआत होते ही थाना फतेहपुर चौरासी पहुंचकर वहां मौजूद थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक सहित उपनिरीक्षकों और आरक्षियों को आर पी एस समाचार से अंकित पेन, डायरी एवं कैलेंडर देकर के उन्हें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसी तरह उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र पंचायत कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों को पेन, डायरी एवं कैलेंडर भेट कर शुभकामनाएं दी
इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ नरेंद्र कुमार व फार्मासिस्ट कमलकांत डॉ अलका रानी सहित समस्त स्टाफ को व पशु चिकित्सालय और नगर पंचायत कार्यालय के भी कर्मचारी और अधिकारियों को पेन डायरी और कैलेंडर भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। श्री शास्त्री ने क्षेत्र के समाजसेवियों और प्रबुद्ध जनों को भी पेन,डायरी और कैलेंडर भेंट कर शुभकामनाएं दी और भगवान शंकर से कामना की कि जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करूणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है,उसी तरह यह नव वर्ष आप और आपके परिवार के लिए मंगलमय हो। यह वर्ष आप सबके लिए खुशी और समृद्धि लेकर आए। आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो ईश्वर सब पर दया करें।श्री शास्त्री की नव वर्ष की शुभकामना देने की इस शैली की लोगों में खूब चर्चाएं हुई और लोगों ने उनकी सराहना भी की।
रिपोर्ट गिरीश चंद्र त्रिपाठी
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com