उन्नाव
निर्जला एकादशी व चौथे अंतिम बड़े मंगल को भक्तों में आम का बितरण किया गया।श्रद्धालुओं और राहगीरों को रोककर ग्रहण कराए गए आम।
फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ग्राम दोस्तपुर शिवली स्थिति त्यागी बाबा की तप स्थली पर सम्पन्न हुआ यह कार्यक्रम।
जेठ माह के बड़े मंगलवारों को हनुमान जी के मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की खासी भीड़ जमा रहती है।इस चौथे एवं अंतिम मंगलवार को जहाँ विभिन्न स्थानों पर भंडारा एवं शर्बत वितरित करने का कार्यक्रम किया गया। जहाँ तपती एवं उमस भरी गर्मी में लोगों ने ठंडा शरबत पीकर गले को तर किया, वहीं अनेक जगहों पर लोगों ने भंडारे में भी खूब प्रसाद छका।वहीं इससे अलग हटकर आर पी एस समाचार के संस्थापक प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री नें अपने गांव के त्यागी बाबा तपस्थली पर भक्तों में आम के पके फल बितरण किये। जहाँ गांव और आसपास के सैकड़ों महिला पुरुषों और बच्चों नें पहुंच कर प्रसाद रूप में आम प्राप्त किये और आर पी एस समाचार सम्पादक के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।
रिपोर्ट गिरीशचंद्र त्रिपाठी
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com