December 11, 2024 9:15 am
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

KGMU: शताब्‍दी अस्‍पताल में कैंसर कार्ड बनाना टेढ़ी खीर, आयुष्मान कार्ड भी रद; अब इलाज को भटक रहे मरीज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

 

लखनऊ

KGMU: शताब्‍दी अस्‍पताल में कैंसर कार्ड बनाना टेढ़ी खीर, आयुष्मान कार्ड भी रद; अब इलाज को भटक रहे मरीज

केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में वैसे तो आर्थिक रूप से कमजोर कैंसर मरीजों के लिए मुफ्त जांच व इलाज की व्यवस्था है लेकिन यहां कर्मचारी कैंसर कार्ड बनाने में ही महीनों लगा देते हैं। जिसकी वजह से कैंसर के मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।

,
सरकार भले ही कैंसर मरीजों को मुफ्त इलाज देने के लिए प्रतिबद्ध हो, लेकिन सिस्टम में कमियों के चलते रोगी दवा और जांच के लिए दर-दर भटक रहे हैं। केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में वैसे तो आर्थिक रूप से कमजोर कैंसर मरीजों के लिए मुफ्त जांच व इलाज की व्यवस्था है, लेकिन यहां कर्मचारी कैंसर कार्ड बनाने में ही महीनों लगा देते हैं। ऐसे में मरीजों को अपने खर्च पर महंगी दवाएं खरीदने के साथ जांच भी करानी पड़ रही है। ताजा मामला यह है कि संस्थान के कर्मचारियों ने एक मरीज का आयुष्मान कार्ड ही रद कर दिया। अभी तक कैंसर कार्ड भी नहीं बनाया। इससे मरीज का आपरेशन भी लटक गया है। इसी तरह अन्य मरीजों को भी अपने पैसे से बाहर के मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं।

रायबरेली के हरचंदपुर निवासी कैंसर मरीज रेखा देवी के दामाद अजय तिवारी ने बताया कि छह महीने से शताब्दी अस्पताल से उनकी सास का इलाज चल रहा है। कैंसर कार्ड अभी नहीं बना है। पहले उनके पास आयुष्मान कार्ड था। उसके जरिये शुरुआत में करीब 15 हजार रुपये तक की जांच कराई थी, मगर यहां कर्मियों ने उसे रद कर दिया। कहा कि इससे इलाज नहीं हो पाएगा और आपका कैंसर कार्ड बनेगा, मगर अभी तक बना नहीं। अब तक जांच व इलाज में एक लाख रुपये अपने पास से खर्च कर चुका हूं। आपरेशन में भी डेढ़ लाख रुपये खर्च बताया है। गोंडा निवासी विजय कुमार ने बताया कि उनके पिता मालिकराम को मूत्रमार्ग संबंधी कैंसर है। एक महीने से यहां इलाज चल रहा है। अभी तक कैंसर कार्ड नहीं बन सका है। इसलिए दवाएं और जांच का खर्च स्वयं उठाना पड़ रहा है।

केजीएमयू प्रवक्‍ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि 35 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले मरीजों का प्रमाण पत्र मिलने पर तीन-चार दिन में ही उनका कैंसर कार्ड बना दिया जाता है। इस पर उन्हें जांच व दवाएं मुफ्त उपलब्ध होती हैं। कई बार मरीज जरूरी दस्तावेज नहीं ला पाते, अगर किसी को मुश्किल आ रही है तो वह मेरे पास आकर मिल सकता है। उसकी पूरी मदद की जाएगी।
रिपोर्ट आरती सचदेवा

आर पी एस न्यूज़
Author: आर पी एस न्यूज़

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

[wonderplugin_slider id=1]

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!
Skip to content