फतेहपुर चौरासी । उन्नाव।
स्थानीय क्षेत्र के एक कस्बे मे विदेश से लौटे एक युवक ने भगवान श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना कुशल आचार्य के द्वारा वैदिक रीति रिवाज से बडे धूमधाम से कराई ।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा ऊगू के मोहल्ला गढी निवासी होरीलाल पुत्र स्व रामसिंह ने आज भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना कुशल आचार्य पं रामू आचार्य के द्वारा माता शीतला मंदिर परिसर मे स्थापना का आयोजन कराया।भगवान गणेश की शोभा यात्रा बडे धूमधाम से निकाली गई जिसमें नगर के तमाम मंदिरों मे जाकर भ्रमण कराया गया।कस्बा ऊगू एक छोटी काशी के रूप मे जाना जाता हैं जो नगर के चारो दिशाओं में माता रानी के दरबार स्थित है जो नगर की शोभा बढ़ा रहे हैं पूर्व मे चंद्रिका माता,पश्चिम में काली माता,दक्षिण मे कामाख्या व उत्तर में शीतला माता का मंदिर नगर की शोभा बढाते है। जहाँ स्थापना आयोजन मे क्षेत्र व नगर के तमाम लोग मौजूद रहे। इसमें पूर्व सभासद मनोज कन्नौजिया लालता आदर्श राठौर पूर्व सभासद प्रीती पांडेय आदि लोगों ने बढ चढकर हिस्सा लिया ।
रिपोर्ट आर पी एस न्यूज
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com