September 10, 2024 12:26 am
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हमारा ऐप डाउनलोड करें

इन महान क्रांतिकारियों ने मृत्यु का आलिंगन करने के ठीक पहले जो कहा उसे यथावत प्रस्तुत करने की अकिंचन चेष्टा कर रहा हूं।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इन महान क्रांतिकारियों ने मृत्यु का आलिंगन करने के ठीक पहले जो कहा उसे यथावत प्रस्तुत करने की अकिंचन चेष्टा कर रहा हूं।

लखनऊ

19 दिसम्बर 1927 काकोरी क्रान्ति के महानायक पं राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रौशन सिंह को बलिदान दिवस पर कोटिशः नमन। भारत माता के महान सपूत पंडित राम प्रसाद बिस्मिल ने गोरखपुर जेल में, अशफाक उल्ला खान ने फैजाबाद जेल में और ठाकुर रोशन सिंह ने नैनी जेल में 19 दिसंबर 1927 की सुबह फांसी का फंदा चूम कर अमरत्व प्राप्त किया। इन महान क्रांतिकारियों ने मृत्यु का आलिंगन करने के ठीक पहले जो कहा उसे यथावत प्रस्तुत करने की अकिंचन चेष्टा कर रहा हूं।

फांसी के एक दिन पहले पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को 18 दिसंबर की रात जब दूध पीने के लिए दिया गया उन्होंने यह कहकर इंकार कर दिया कि अब तो माता का ही दूध पिऊँगा। प्रातः काल नित्यकर्म, संध्या वंदन आदि से निवृत हो माता को एक पत्र लिखा जिसमें देशवासियों के नाम संदेश भेजा और फाँसी की प्रतीक्षा में बैठ गए। जब फांसी के तख्ते पर ले जाने वाले आए तो वंदे मातरम और भारत माता की जय कहते हुए तुरंत उठ कर चल दिए। चलते समय उन्होंने कहा ।

मालिक तेरी रजा रहे, और तू ही तू रहे।

बाकी न मैं रहूं न मेरी आरजू रहे।।

जब तक कि तन में जान रगों में लहू रहे।

तेरा हो जिक्र या तेरी ही जुस्तजू रहे।।

फांसी घर के दरवाजे पर पहुंचकर उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा गर्जना करके बताई – “मैं ब्रिटिश साम्राज्य का विनाश चाहता हूं” ।इसके बाद तख्त पर खड़े होकर प्रार्थना के बाद विश्वानि देव सवितुरदुरतानी… आदि मंत्रों का जाप करते हुए फांसी के फंदे को चूम कर अमरत्व प्राप्त किया।

फैजाबाद जेल में अशफाक उल्ला खान ने फांसी के ठीक पहले कई कविताएं लिखी। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की तरह अशफाक उल्ला खान भी बहुत बड़े लेखक और शायर थे। उनकी कुछ अंतिम पंक्तियां हैं।

कुछ आरजू नहीं है, है आरजू बस इतनी।

रख दे कोई जरा सी, खाक ए वतन कफन में।।

वतन हमेशा रहे शादकाम और आजाद।

हमारा क्या है, हम रहे रहे न रहे ।।

ठाकुर रोशन सिंह ने फांसी के लगभग 6 दिन पहले 13 दिसंबर को अपने एक मित्र के नाम एक छोटा सा पत्र लिखा। उस पत्र में उन्होंने लिखा मेरा पूरा विश्वास है कि दुनिया की कष्ट भरी यात्रा समाप्त करके मैं अब आराम की जिंदगी के लिए जा रहा हूं। हमारे शास्त्रों में लिखा है कि जो आदमी धर्म युद्ध में प्राण देता है उसकी वही गति होती है जो जंगल में रहने वाले तपस्वी की होती है।

जिंदगी जिंदादिली को जान ए रोशन।

वरना कितने मरे और पैदा होते ही जाते हैं।।

आखरी नमस्ते

आपका रोशन

राजेंद्र लाहिड़ी को गोंडा जेल में 2 दिन पहले ही 17 दिसंबर को फांसी दे दी गई थी। काकोरी क्रांति में भारत माता के इन चार महान सपूतों ने हमारी आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। आइए आज की सुबह इन महान क्रांतिकारियों के श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोटि-कोटि नमन।

रिपोर्ट रीना त्रिपाठी

आर पी एस न्यूज़
Author: आर पी एस न्यूज़

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

[wonderplugin_slider id=1]

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!
Skip to content