कैंसर से किस तरह से बचा जा सकता है
केजीएमयू के कैंसर सर्जरी विभाग के
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिव राजन
लखनऊ
कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। आप सभी जानते हैं अब इस बीमारी से काफी लोग गृसित है। यहां तक कैंसर अब आम बिमारियों की तरह एक बीमारी हो गई हैं ।पहले कभी कई हजार लोगो में से किसी एक को कैंसर होता था अब हर गांव में या हर एक नगर या मोहल्ले में एक दो लोग कैंसर पीड़ित हैं।
पहले कभी यह बीमारी लाइलाज थी इसका कोई इलाज नहीं होता था लेकिन अब इसका इलाज हो सकता है ।
इस विषय पर लखनऊ के केजीएमयू के कैंसर सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिव राजन
से आर पी एस समाचार ने बात की कि कैंसर से किस तरह से बचा जा सकता है या फिर किन-किन कारणों से कैंसर तेजी से फैलता है इस पर कैंसर विभाग के प्रोफ़ेसर डा.शिवराजन ने बताया कि किस तरह से बचाओ किया जाना चाहिए और किस तरह से फैलता है जिसमें उन्होंने कुछ ऐसे कैंसर के बारे में भी जिक्र किया जो वैक्सीन से ठीक हो जाता है बाकी कैंसर सर्जरी से या कीमोथेरेपी,या रेडियो थेरेपी से ठीक होते हैं ।
उन्होंने आगे बताया की सबसे ज्यादा इस बीमारी में साफ सफाई की आवश्यकता होनी चाहिए । दूसरी बात जिन कारणों से इस बीमारी का जन्म होता है उन उन कारणों को सबसे पहले समाप्त किया जाना चाहिए बंद किया जाना चाहिए इसके बाद आगे बताया कि सबसे ज्यादा नशीले पदार्थ और पान मसाला, तंबाकू , सिगरेट इस बीमारी को जन्म देने में सबसे अधिक भूमिका निभाते हैं
आर पी एस समाचार डायरेक्टर रघुनाथ प्रसाद शास्त्री
और दिल्ली ब्यूरो चीफ ललित कुमार से
केजीएमयू के कैंसर सर्जरी विभाग के
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिव राजन से हुई वार्ता के
कुछ अंश
रिपोर्ट – आर पी एस समाचार
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com