September 10, 2024 1:11 am
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हमारा ऐप डाउनलोड करें

सुख और दुख ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

।। सुख और दुख ।।

जीवन तो सुख और दुख का मिश्रण है, दोनों ही हो तो ही जीवन का रस है, इन दोनों के कारण ही जीवन में सौन्दर्य है। जिसने दुख का दंश न झेला हो, सुख क्या होता है, उसे क्या पता, सुख का आनन्द भी उसे ही उपलब्ध होता है, जिसने दुख को जाना हो।

जीवन में सुख उतना महत्वपूर्ण नही है, जितना कि दुख। दुख न हो तो हमें स्वयं का कभी खयाल ही न आये, दुख हमें स्वयं की अनुभूति कराता है, परमात्मा के निकट लाता है, होश जगाता है, दुख में ही हम स्वयं को अच्छी प्रकार देख पाते है, स्वयं को जान पाते हैं।

दुख सहायक है, विरोधी नही, दुख जागरण है। सुख सुलाता है, बेहोशी लाता है, यदि आदमी सदैव सुख में ही रहे, तो वो स्वयं से कभी परिचित नही हो पायेगा, स्वयं को कभी उपलब्ध नही हो पायेगा। और इस जगत में स्वयं के अतिरिक्त और कुछ भी पाने योग्य नही है, स्वयं के अतिरिक्त यहाँ कुछ और पाया ही नही जा सकता।

जब सुख और दुख में कोई फर्क ही न रहे, तो ही जीवन में रस आता है, तो ही जीवन में आनन्द बरसता है।

।। डॉ0 विजय शंकर मिश्र: ।।

गिरीश
Author: गिरीश

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

[wonderplugin_slider id=1]

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!
Skip to content