बिजनौर में हिमगिरी एक्सप्रेस के S-5 कोच के पहियों में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप। :
जम्मू से कोलक्तता जा रही हिमगिरि ट्रेन के पहिए का ब्रेक जाम होने से ट्रेन के पहिये में तेज़ धुआं उठने से लगी आग ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने आग। लगने से मची खलबली आपको बताते चले जम्मू से हावड़ा जा रही हिम्ग्री के एस 5 कोच के नीचे पहिये में ब्रेक जाम लगने से लगी आग को रेल्वे फटक के गेटमैन ने नगीना स्टेशन मास्टर को सत्तेवीर सिंग को दी जानकारी जिसपर ट्रेन को मठेरी फाटक पर रोक कर आग को बुझाया गया जिसके ट्रैन को नगीना स्टेशन पर लाकर ट्रैन की बारीकी से आग लगने के कारण की जांच परख के बाद ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया।
बिजनौर से सैफ मंसूरी की रिपोर्ट।
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com