September 18, 2024 12:27 pm
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पूरे जनपद श्रद्धालुओं ने किया भगवान शंकर का जलाभिषेक, सुख- समृद्धि के लिए की प्रार्थना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पूरे जनपद श्रद्धालुओं ने किया भगवान शंकर का जलाभिषेक, सुख- समृद्धि के लिए की प्रार्थना

उन्नाव।जनपद में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। शुक्रवार को सुबह से ही मंदिरों में भगवान शंकर को श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, धतूरा,जौ की बालियां व फूल चढ़ाए। जल तथा दूध से शिवजी का अभिषेक किया। दिन भर धार्मिक कार्यक्रम होते रहे। शिव आराधना के पर्व पर सुबह से श्रद्धालुओं का मंदिरों में पूजन- अर्चन करने के लिए तांता लगा रहा।ज्योतिषचार्य एवं पत्रकार रघुनाथ प्रसाद शास्त्री नें कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व शिव भक्तों द्वारा बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा एवं अभिषेक करके श्रद्धालु भगवान शिव का आशीर्वाद लेते हैं।जनपद भर के शिव मंदिरों में लोगों ने दर्शन पूजन और जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। पूरे दिन शिवालय में घंटा- घड़ियाल गूंजते रहे। इससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। जगह जगह यज्ञ की पूर्णाहुति में भक्तों ने मादक पदार्थ का सेवन न करने का संकल्प लिया।जनपद में प्रमुख कार्यक्रम उन्नाव शहर में किया गया। यहाँ नर सेवा नारायण सेवा/हिन्दू जागरण मंच के संस्थापक विमल द्विवेदी के नेतृव में विशाल भोले बाबा की बारात वृंदावन गार्डेन आवास विकास कालोनी से निकाल कर यात्रा आवास विकास से आईबी पी चौराहा, कसाई चौराहा, छोटा चौराहा, गांधी नगर तिराहा, टाइप टू कालोनी , होते हुए बड़ा चौराहा, आई वीपी चौराहा होते हुए नगर भ्रमण कराई गई।इस अवसर श्री गौरांग राठी जिलाधिकारी एवं सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, श्रीमती सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, संतोष कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी हसनगंज, दीपक सिंह क्षेत्राधिकारी मय भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहते हुए शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराया।बारात में सैकड़ों झांकियो के साथ हजारों भगवा ध्वजो वा वाहनों, ढोल नगाड़ों के साथ शिव भक्त वा भूत प्रेत बाराती शामिल रहे।जनपद के मगरवारा स्थित अति प्राचीन मंदिर गोकुल बाबा में शिवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल संख्या में भक्तों का सैलाब रहा। और परिसर में
हर तरफ जय हो गौरा मैया की हर हर महादेव, जय जय भोलेनाथ के जयकारे गूंजते रहे। कारोवन मोड़ निकट शंकर पैलेस स्थित श्री रामेश्वर धाम एवं कुंदन रोड स्थित चंद्रेश्वर महादेव हनुमान मंदिर में भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश एवं कार्तिकेय समेत शिव परिवार की स्थापना की गई। सुबह 9:00 बजे से 12:00 तक स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहयोगी आरकेजी अभिनंदन परिवार के व्यवसायी एवं समाजसेवी अंशु गुप्ता उपस्थित रहे। शिव परिवार की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोपहर 2:00 बजे से श्री रामेश्वर धाम एवं चंद्रेश्वर महादेव हनुमान मंदिर में विशाल भंडारा किया गया।जिसमें बड़ी से बड़ी संख्या में लोगों नें शामिल होकर अपनी सनातन शक्ति का परिचय दिया। गंजमुरादाबाद नगर स्थित नर्मदेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर विशाल व भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।महाशिवरात्रि पर्व पर बांगरमऊ नगर के पश्चिम बाईपास मार्ग स्थित बाबा ऐतिहासिक बोधेश्वर महादेव मंदिर में आज प्रातः से ही दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्रातः काल गंगा स्नान कर वापस आए सैंकड़ों श्रद्धालु भक्तो ने गंगा जल से बाबा का अभिषेक किया। पूरे दिन भगवान भोलेनाथ के दर्शन हेतु हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालु भक्त बम-बम भोले का उदघोष करते हुए पवित्र शिवलिंग पर बेलपत्र, दुग्ध, पुष्प , भांग धतूरा, फल, ईख, बेर आदि चढ़ाने के साथ गंगा जल से अभिषेक कर मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना करते रहें।
मंदिर परिसर में विशाल मेला भी लगा। जहां महिलाओं ने प्रसाधन सामग्री खरीदी, वहीं बच्चों ने विभिन्न प्रकार के फास्ट फूड, पानी- पूरी एवं मिष्ठान का जमकर स्वाद चखा। सांयकाल की बेला में आरती उपरान्त मन्दिर में बने मंच पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शिव तांडव नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा की गई।इसके अलावा नगर के दुर्गेश्वर महादेव मंदिर, पंचेश्वर मंदिर, बाबा सिद्धनाथ मंदिर, ओम्कारेश्वर मंदिर व भैरवांनंद मंदिर , टेढ़ा शिवाला आदि शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर दर्शन-पूजन किया।
ब्रम्हाकुमारियो ने लगाई प्रदर्शनी
स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केंद्र संचालिका ब्र कु सरला बहन द्वारा बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में प्रदर्शनी भी स्थापित की गई। प्रदर्शनी में ब्रम्हा कुमारी बहनों द्वारा दर्शनार्थियों को परमपिता परमात्मा शिव के साक्षात्कार का ज्ञान कराया गया और परमात्मा से योग लगाने तथा आत्मा और परमात्मा के बीच संबंध की जानकारी दी गई। फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के शिवालयों मे महा शिवरात्रि का पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया।हर हर महादेव का उदघोष सुबह से शूरू हो गया। भक्तो ने मंदिरों में पूजा अर्चना की ।फतेहपुर चौरासी मे भगवान आनंदेश्वर मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर और बूढ़े बाबा मंदिर आदि पर सुबह से शाम तक भक्तों का आना-जाना लगा रहा।गौरीशंकर महादेव, मंगलेश्वर, रामेश्वर मंदिर, आनंदेश्वर मन्दिर,ऊगू के नीलकंठेश्वर महादेव आदि मंदिरों में सुबह से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूजा अर्चना की गई।जगह जगह शिवालयों मे रामचरितमानस का पाठ तथा हवन पूजन किया।नगर पंचायत ऊगू के मोहल्ला सोनिका मे रामेश्वर महादेव मन्दिर मे प्रति वर्ष की भांति सुबह हवन पूजन आचार्य ऋषिकांत मिश्रा ने कराया तथा प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर रमाशंकर तिवारी आलोक तिवारी रामचन्द्र तिवारी विवेक तिवारी संजय, भविष्य, अमर नाथ शुक्ला, मिठ्ठू आदि मौजूद रहे । उधर क्षेत्र के खेरेश्वर महादेव मंदिर में हजारों भक्तों ने पहुंचकर गंगा स्नान किया और खेरेश्वर बाबा का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र के कल्याण करने की कामना की।

गिरीश
Author: गिरीश

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

[wonderplugin_slider id=1]

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!
Skip to content