बिजनौर
स्कूल के चपरासी के शव पेड़ से लटका मिला
बिजनोंर के ग्राम दरियापुर में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है । शव की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है । पेड़ से लटके शव की शिनाख्त शाहवेज़ पुत्र मोबीन के रूप में हुई है । शाहवेज के पिता की करीब 3 माह पहले मौत हो गई थी। शाहवेज अपने पिता के जगह जाॅब कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। शव की सूचना घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया है उसके परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक कश्मीर इंटर कॉलेज में चपरासी के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। घटना बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र की है।
बिजनौर से सैफ मंसूरी की रिपोर्ट।
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com
Post Views: 58