July 27, 2024 7:46 am
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हमारा ऐप डाउनलोड करें

ब्रह्मचर्य – दिव्य शक्ति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ब्रह्मचर्य – दिव्य शक्ति
==============

ब्रह्मचर्य शब्द अनेक जीवनशैली के अर्थमे है । पर आज किसी साधक के सवाल पर कामवासना रहित होना उस ब्रमचर्य के विषयमे कुछ उपयोगी बाते । सामान्यतः लोग ऐसा सोचते है कि ब्रह्मचर्य धर्म , ध्यान , साधना केलिए जरूरी है । वास्तवमे येही एक कारण नही है । जीवन के हरेक क्षेत्रमे सफल होने केलिए ब्रह्मचर्य एक शक्ति है । विद्याभ्यास , व्यवसाय , कला कारीगिरी , कृषि , राजनीति , सामाजिक कार्य और जीवन के हरेक क्षेत्रमे ब्रह्मचारी अवश्य सफल होता है । ब्रह्मचर्य का अर्थ ये नही की स्त्री का स्पर्श ही ना करो । पर विषय वासना के विचारों से मन बुद्धि निवृत करना है । क्योंकि काम वासना मय मन बुद्धि निरंकुश हो जाती है और मन , बुद्धि , दृष्टि से अनेक पापकर्म करवाती है और जीवनके हरेक क्षेत्रमे निष्फल बनाती है । सतयुग से आज पर्यंत हमारे पूर्वज जो नीतिमय जीवन जीते आये है वो ब्रह्मचर्य है ।

ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए ध्यान देने योग्य जो बात है, वह बात यह है ” जैसा अन्न वैसा मन।” प्रकृतिने हमें कई ऐसे सात्विक भोजन दिए हैं जिनको खाने से मन शांत रहता है। कामवासना की ओर नहीं जाता।

सब खाने और पीने वाली सात्विक वस्तुएं हैं जैसे कि आमला जूस आमला जूस एक ब्रह्मचारी को प्रतिदिन खाना खाने के 1 घंटे पहले पीना ही चाहिए। आमला जूस के मनुष्य के शरीर पर बहुत लाभ है, लेकिन इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह मनुष्य के मन को कामवासना से दूर रखता है। दूसरी जो वस्तु है वह गोंद कतीरा गोंद कतीरा गाय के दूध और धागे वाली मिश्री के साथ खाना खाने से एक घंटा पहले पीने से कामवासना से मन बचा रहता है। तीसरी जो चीज है वह शतावर चूर्ण शतावर चूर्ण 4 ग्राम खाना खाने से 1 घंटे पहले पीने से मन कामवासना से दूर रहता है।
अगर आप प्रतिदिन इन तीनों चीजों का सेवन करते हो तो जब तक आपको इस्त्री स्पर्श नहीं करेगी, आपके मन में कामवासना नहीं लगेगी। यह सभी चीजें सात्विक और ठंडी तासीर वाली हैं। मन को शांत रखने के लिए ब्रह्मचारी को ठंडी तासीर वाले खाने खाने चाहिए।

एक ब्रह्मचारी को गर्म तासीर वाले खाने नहीं खाने चाहिए जैसे लहसुन, प्याज,अंडा, मांस और मछली। इनको खाने से मन में कामवासना उत्पन्न होती है। जीवन में इस बात का ध्यान रखें कि जो भी वस्तु आप खाएं उस की तासीर गर्म ना हो। कामवासना से दूर रहने के लिए ब्रह्मचारी को कभी भी अश्लील वीडियोस नहीं देखनी चाहिए क्योंकि जो इंसान जो देखता है वही वह सोचता है और जो वह सोचता है वही वह करता है। ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले व्यक्तियों को ब्रह्म मुहूर्त 3:10am से लेकर 4:10am तक ध्यान साधना करनी चाहिए। इस समय को ब्रह्म मुहूर्त भी कहते हैं। आप ब्रह्म मुहूर्त में ॐ नमो नमः का भी जप कर सकते हैं।

जितना संभव हो सके एक ब्रह्मचारी को रात को ठंडे जल से नहा कर सोना चाहिए।

ब्रह्मचर्य पालन के 100 फायदे

1. सोच पवित्र हो जायगी;
2. पहले से अच्छी तरह साँस आयगी;
3. भाव को बदलने मे परेशानी नही होगी;
4. मानसिक शक्ति बढ जायगी;
5. आप खुदको अच्छी तरह व्यक्त कर पायगे;
6. यादाश्त बढ जायगी
7. तनाव मे रहकर भी आप अच्छी तरह काम कर पायगे;
8. ऊर्जा का स्तर बढ जायगा
9. तनाव कम हो जायगा ;
10. लोगो से अच्छी तरह बात कर पायगे;
11. जो काम हाथ मे होगे वो जरूर पूरे होगे;
12. आत्म विश्वास बढ जायगा;
14. अपने काम पर अच्छे से फोकस कर पायगें ;
15. छोटी-छोटी चीजो मे मजा मिलने लगेगा ;
16. खुदको के भावो को काबू मे करने की शक्ति बढ जायगी ;
17. अपने माता पिता का डर नही रहेगा ( मतलब आपको डर नही होगा कि कही आपके पिता आपको गलत काम करते ना पकड लें )
18. मजा बढ जायगा
19. खुदकी नजरो मे इज्जत बढ जायगी ;
20. पहले से ज्यादा होगा;
21. कम नींद की जरूरत होगी ;
22. पहले से ज्यादा पैसा होगा
23. नई चीजो को करने के लिए उत्साह बडेगा;
24. विनम्रता बडेगी :
25. दूसरो से मदद माँगने मे संकोच नही रहेगा;
26. पत्नी के साथ रिश्ते अच्छे हो जायगे;
27. घटनाओ और गानो
को याद रखने की झमता बढ जायगी
29. अब आपको इस बात का डर नही रहेगा कि “कही कोई आपको देख ना लें”;
30. आप के द्वारा किसी अश्लील चीजो को सर्मथन नही पहूचेगा;
31. दोस्तो के साथ रिश्ता अच्छा हो जायगा;
32. आपका स्वास्थ पहले से बेहतर हो जायगा;
33. अध्यात्मिकता के लिए नए दरवाजे खुल जायगे
34. किसी भी काम को करने के लिए उत्साह बना रहेगा;
35. किसी भी नए व्यक्ति से बात करते समय शर्म, डर,झिझक नही लगेगी;
36. दिमागी पागलपन दूर हो जाएगा
37. आत्म-सुधार के लिए उत्साह बडेगा;
38. अन्दर ही अन्दर पूर्णता का ऐहसास होगा ;
39. किसी भी तरह की अश्लीलता का गुलाम नही बने रहना पडेगा खुदको राजा महसूस करोगे ;
40. खुद पर गिलानी महसूस नही होगी
41. समय बचेगा
42. लोगो से बात-चीत करने मे आसानी होगी;
43. नए सीरे से सेन्सेसो का एहसास होगा;
44. पहले बहुत ज्यादा ऊर्जा महसूस होगी ;
45. दार्शीनिक सोच पहले से ज्यादा गहरी हो जायगी;
46. पहले ज्यादा खुद पर काबू रहेगा;
47. मानसित तकादो और शक्तियो का विकास होगा दिमाग मे एक अलग तरह कि पावर महसूस होगी;
48. चीजो पर से फोकस बदलने की झमता मे तेजी से विकास होगा;
49. सूबाह उठने के बाद आरामदायक महसूस होगा;
50. दोबारा बुध्दि का विकास होगा;
51. सम्बन्ध सूधारने मे आसानी होगी :
52. अपने काम करने मे मजा आने लगेगा;
53. अपने मूड और विचोरो को काबू करने की योग्यता बढ जायगी ;
54. बुरे हलातो को सभाँलने मे आसानी होगी ;
55. प्राकृति के साथ समय बिताने मे अच्छा महसूस होगा;
56. दूसरे व्यक्तियो को प्रेरित करने की योग्यता आ जायगी;
57. दूसरी अच्छी आदतो को डेवलप करने मे आसानी हो ;
58. किसी तरह के प्लान बनाने के लिए पर्याप्त मानसिक ऊर्जा होगी ;
59. शरीर का आकार बढ जायगा;
60. लोगो को हँसाने की योग्यता बढ जायगी;
61. खुदकी जिंदगी से प्यार होने लगेगा;
62. अपने और दूसरो के भावो को सभाँलने मे आसानी होगी
63. जिन्दगी एक नए सीरे से शुरू होगी;
64. सुबह बिस्तर पर से उढना आसान होगा;
65. मिलनसार दृष्टि बढ जायगी;
66. खुदके काबू मे रहने की एक अच्छी फीलिंग आयगी;
67. लाइफ के प्रति आशा बनी रहेगी;
68. दूसरी स्कील्स जैसे खाना बनाना, कोडिंग, व्यायाम डेवलप करने मे आसानी होगी ;
69. आपके काम की गुणवक्ता बडेगी;
70. घरवालो और दोस्तो से ज्यादा उपहार मिलना शुरू हो जायगे;
71. खुद के प्रति जागरूकता बढेगी;
72. उन गंदी विडियोस को छूपाने की चिन्ता नही करनी पडेगी;
73. उस चीज की इच्छा नही उडेगी जिसे करने के बाद आपको ग्लानी और बोरियत महसूस होती है;
74. कम बिमार पडोगो , हेल्थ अच्छी होगी;
75. गुस्सा काबू मे आ जायगा
76. दूसरो से बात करते समय अच्छा महसूस होगा;
77. व्यवहार ज्ञान बहुत बढ़ जायगा;
78. आप पहले से ज्यादा दिलचस्प व्यक्ति बन जायगे
79. सकारात्मक लोग आकर्षित होना शुरू हो जायेगे।
80. पहले से ज्यादा खुश रहेने लगोगे;
81. आपको अपनी कम्प्यूटर या मोबाइल चेक कर बाते समय डर नही लगेगा
82. आजादी मिलने का ऐहसास होगा
83. टीमवर्क अच्छा हो जायगा
84. काई चिन्ताए खत्म हो जायगी
85. आँखो की रोशनी पहले से बहुत बढ़ जायगी
87. नई चीजे करने की और बनाने की इच्छाए उढेगी
88. पहले से ज्यादा सजागता आ जायगी;
89. अपने आस-पास कि जिदंगी अच्छी महसूस होगी;
90. स्वय-अनुशासन और सेल्फ-कन्ट्रोल डेवलप होगा;
91. भाव ऊर्जा बचेगी ;
92. कढीन वक्त मे भी चुनौतीयो से लडने की योग्यता बढेगी;
93. माहिलाओ के प्रति सम्मान बढ़ेगा;
94. वायदे पुरे करने की योग्यता पैदा होगी;
95. दिमाग मे एक सूकूनदायक शान्ती रहेगी
96. साहास बढेगा ;
97. इच्छा शक्ति बढ़ेगी
98. खुद पर और दूसरो पर विश्वास बढे़गा;
99. दूसरो को अपनी चीजें साझा करने मे अच्छा महसूस होगा;
100. हर जगह सफलता आपके कदम चुमेगी !

गिरीश
Author: गिरीश

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

[wonderplugin_slider id=1]

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!
Skip to content