एक बार फिर सच साबित हुई ज्योतिषाचार्य की ज्योतिष गणना
फतेहपुर चौरासी,उन्नाव।
फतेहपुर चौरासी नगर से शनिवार की देर शाम अचानक घर से गायब हुआ लड़का रबिवार की सुबह अपनी इच्छा से घर वापस आ गया। उसके वापस आते ही परिवार के सदस्यों, पुलिस और उसके पारिवारिक सदस्यों के शुभचिंतकों को राहत मिली। आपको बता कि नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी संजय कुमार पुत्र राम शंकर का पुत्र नैतिक उम्र लगभग 10 वर्ष शनिवार की शाम लगभग 6:30 बजे घर से अचानक गुम हो गया था। देर रात तक उसके घर वापस न आने से घर में खलभली मच गई और उनके पारिवारिक सदस्यों सहित,नगर पंचायत अध्यक्ष मिथिलेश कुमार और उनके शुभ चिंतक लोग रात्रि से ही गायब हुए वक्त बच्चे को खोजते घूमते रहे। घटना के बारे में पुलिस को भी सूचना दी। किन्तु सुबह तक जब वह घर वापस नहीं आया तो परिवार के लोग दोस्तपुर शिवली निवासी प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य व आर पी एस समाचार के प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से इस संबंध में पूछने गए तो उन्होंने कहा कि लड़का कहीं गुम नहीं हुआ है वह अब से 4 घंटे के अंदर अपने आप घर वापस आ जाएगा। उनके द्वारा की गई यह भविष्यवाणी सत्य साबित हुई और वह लड़का भविष्यवाणी करने के 1 घंटे बाद ही घर वापस आ गया। ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी एक बार पुनः सत्य साबित होने की चर्चाएं पूरे नगर में तेजी से हो रही हैं।
इससे पहले भी बहुत सी भविष्यवाणीयां। ज्योतिषाचार्य की सच साबित हो चुकी है
रिर्पोट आर पी एस न्यूज़
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com