October 3, 2024 2:08 pm
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ग्राम विकास एवं पंचायतीराज पर आधारित वेब पोर्टल्स की संरचना एवं विकास” विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

ग्राम विकास एवं पंचायतीराज पर आधारित
वेब पोर्टल्स की संरचना एवं विकास” विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

लखनऊ।

दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा, राष्ट्रीय
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान, हैदराबाद के सहयोग से दिनांक 25-27 जून, 2024 की अवधि में तीन दिवसीय आवासीय, “ग्राम विकास एवं पंचायतीराज पर आधारित वेब पोर्टल्स की संरचना एवं विकास” विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान मुख्यालय के अधीनस्थ कार्यरत प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय/जिला ग्राम्य विकास संस्थानों के कम्प्यूटर ऑपरेटर/ सम्बन्धित लिपिकीय संवर्ग हेतु आयोजन किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में लक्षित 40 प्रतिभागियों के सापेक्ष 37 प्रशिक्षु प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र के अवसर संस्थान के अपर निदेशक बी०डी०चौधरी ने बताया है कि इस साइबर युग में, वेब पोर्टल का अत्यधिक महत्व है। हमारे प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज विभाग से सम्बन्धित अनेकों प्रकार के सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। परन्तु यथोचित वेब पोर्टल्स की संरचना एवं विकास न किये जाने के कारण, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की सम्पूर्ण सूचनाएं संरक्षित करने में अत्यन्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। तत्क्रम में एन०आई०आर०डी०,हैदराबाद के सहयोग से संस्थान द्वारा उक्त विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिससे सम्बन्धित शासकीय हितग्राहियों को वेब पोर्टल्स की संरचना व इसको यथोचित रूप से विकसित किये जाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ताकि भविष्य में कुशलतापूर्वक समस्त सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रमों व जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियों के आयोजन किये जाने के उपरान्त वेब पोर्टल्स पर सूचनाओं को अपलोड किया जा सके।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी डॉ० संजय कुमार, सहायक निदेशक/कम्प्यूटर संकाय, प्रभारी अधिकारी के साथ-साथ मोहित यादव, संकाय सदस्य, उपेन्द्र दूबे, कम्प्यूटर प्रोग्रामर व मो० शहंशाह, प्रचार सहायक का उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत आयोजन, प्रबन्धन व संचालन के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

गिरीश
Author: गिरीश

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

[wonderplugin_slider id=1]

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!
Skip to content