एक व्यक्ति ने गले में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली
फतेहपुर चौरासी,उन्नाव।
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पखरापुर में बीती रात एक व्यक्ति ने गले में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम पखरा पुर निवासी मनोज कुमार पुत्र भीखा लाल उम्र लगभग 43 वर्ष नें अपने घर में पड़े फूस के छप्पर में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर परिवार के लोगों ने उसे जब तक फांसी के फंदे से नीचे उतरा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके द्वारा किए गए इस कार्य से परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी माधुरी, पुत्र कौशल कुमार एवं अवनीश पुत्री प्रज्ञा दहाड़े मारकर रोने लगी। चीख पुकार सुनकर मौके पर अन्य ग्रामीण महिला पुरुष भी जमा हो गए। पत्नी माधुरी की सूचना पर थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में कर डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
रिपोर्ट आर पी एस न्यूज
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com