सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
गोरखपुर जिले में राजघाट पुलिस ने सोमवार को घर में घुसकर छेड़खानी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि युवक पहले रास्ते में कमेंट करता था और फिर रविवार को अकेला पाकर किशोरी के घर में घुसकर उसका हाथ पकड़ लिया।
आरोपी ने उससे छेड़खानी की। शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आने पर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
आरोपी की पहचान सिकरीगंज के डूघरा गांव निवासी अनिल मौर्या के रूप में हुई है। वह वर्तमान में राजघाट के अमरूदबाग में रहता है। पुलिस के मुताबिक, किशोरी की मां ने केस दर्ज कराया है। किशोरी ने बताया कि आरोपी आए दिन रास्ते में अश्लील टिप्पणी करता है।
इसे भी पढ़ें: सड़क हादसे में गई दरोगा की जान: भोजन बनाकर इंतजार कर रही थी रंजना, आई मौत की खबर
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com