गंजमुरादाबाद
घटना के संदर्भ में पुलिस कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है।
कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के एक गांव में स्थापित में अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता आंबेडकर की प्रतिमा का एक हाथ तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर सीओ के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने आनन-फानन प्रतिमा को दुरुस्त कराया। घटना के संदर्भ में पुलिस कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में बल्लापुर मार्ग पर ग्राम लहरापुर के निकट एक भवन बना हुआ है। जिसकी छत पर संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। बीते शुक्रवार की रात अज्ञात अराजक तत्वों ने प्रतिमा का एक हाथ तोड़कर उसे खंडित कर दिया। खबर फैलते ही आज शनिवार की सुबह सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और क्षतिग्रस्त की गई प्रतिमा को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार व कोतवाल राजेश पाठक के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल ने आनन फानन राजमिस्त्री को बुलाकर क्षतिग्रस्त मूर्ति को दुरुस्त कराया। पुलिस ने जातीय सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के शक में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे घटना के बाबत पूछताछ में जुट गई है। पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा को दुरुस्त कराया जा चुका है। आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट जमीर खान
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com