श्री गणेश चतुर्थी का प्रसिद्ध पर्व हर्षोल्लास के साथ दिनांक 7 सितम्बर शनिवार
फतेहपुर चौरासी ।उन्नाव।
श्री गणेश चतुर्थी का प्रसिद्ध पर्व हर्षोल्लास के साथ दिनांक 7 सितम्बर शनिवार को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक इसके बाद 10/30 बजे से दोपहर 12/30 बजे तक शुभ मुहूर्त में करें शुभ मुहूर्त में किया गया कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होता है जिससे महापुण्य फल की प्राप्ति होती है गणेश चतुर्थी दिनांक 7 सितम्बर शनिवार को इसे ढेलहिया चौथ कहा जाता रहा है आज से गणेश महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी सनातनी धर्मावलंबी भक्तों के यहां भगवान श्री गणेश जी अपनी कृपा दृष्टि सदा सत्य के साथ में प्राप्त होगी अपनी परम्परा अनुसार 5 दिन 7 दिन 9 दिन तथा विधि विधान से पूजा करें और सभी सनातनी धर्मावलंबी भक्तों अनन्त चतुर्दशी को विधि विधान से पूजन अर्चन वंदन करते हुए वस्त्रादि मिष्ठान दक्षिणा अर्पण कर सदमार्ग पर चलने का आशीर्वाद प्राप्त करें।। तथा भगवान श्री गणेश जी की विधि विधान से पूजा करने के पश्चात गंगा नदी अथवा बहते हुए जल में प्रवाहित करने से वर्षान्त सुख और शांति समृद्धि आरोग्यता और मनोकामना पूरी होती है भगवान गणेश जी ऋद्धि सिद्धि के सहित भक्तों पर कृपा करते रहते हैं उक्त बातें आचार्य ऋषि कान्त मिश्र शास्त्री ने कही ।
रिपोर्ट आर पी एस न्यूज
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com