उन्नाव
आर पी एस समाचार के प्रधान संपादक ने क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को कांपी पेन भेंट कर मनाया अपना 46वां जन्मदिन
आर पी एस समाचार के प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री ने आज अपने छियालीसवें जन्मदिवस के अवसर पर
क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर वहां के छात्र-छात्राओं में कॉपी और पेन का वितरण किया और अपने जन्मदिन दिवस की शुभकामनाएं प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने अपने आवास पर भी एक का संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया जहां क्षेत्रीय समाचार संकलनकर्ताओं एवं सहयोगियों ने पहुंच कर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी तथा केक खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।
इस अवसर
चैनल के मुख्य संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री के साथ केक काटकर सभी साथियों को बधाई देते हुए चैनल के प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री को शुभकामनाएं और केक खिलाकर निरंतर प्रगति की ओर बढ़ते रहने की कामना की।
कार्यक्रम में प्रबन्ध संपादक माधुलिका शास्त्री,दिल्ली ब्यूरो चीफ ललित कुमार, शिक्षक व पत्रकार,कृष्ण कांत दिक्षित, पत्रकार रमाशंकर तिवारी , पत्रकार जितेन्द्र यादव, शिक्षक शिव प्रताप सिंह, शिक्षक रानू कुमार, रामकृष्ण पूर्व प्रधान , डा धीरेन्द्र प्रताप सिंह लियाकत, पत्रकार संजय सिंह, पत्रकार धनपति राजपूत,ग्राम प्रधान पवन पाल,मनीष यादव राधा शर्मा आदि लोग मौजूद थे
रिपोर्ट ललित कुमार
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com