गुरु पूर्णिमा पर भंडारे का किया गया आयोजन
फतेहपुर चौरासी, उन्नाव।
दोस्तपुर शिवली ग्राम की त्यागी बाबा की तपोस्थली में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन आज किया गया।जहाँ सैकड़ो की संख्या में लोगों नें पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।
फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अन्तर्गत दोस्तपुर शिवली गांव में स्थिति श्री त्यागी बाबा तपोस्थली में आज आर पी एस समाचार प्रधान संपादक एवं ज्योतिषाचार्य रघुनाथ प्रसाद शास्त्री एवं प्रबंध संपादक मधुलिका शास्त्री ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कन्या भोज कराने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन कराया।भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। त्यागी बाबा के मुख्य शिष्य रामसेवक दास जी महाराज नें भी अपने स्थान कल्याणी नदी तट से आकर प्रसाद ग्रहण किया और इस कार्य की सराहना की।
इस मौके पर आर पी एस समाचार ब्यूरो चीफ ललित कुमार, ग्राम प्रधान पवन पाल,आर पी एस समाचार विषेश संवाददाता गिरीश त्रिपाठी ,संवाददाता ललित सिंह
,शिवेन्द्र त्रिवेदी ,संतकुमार त्रिवेदी,व,अवनीश त्रिवेदी, अमित मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव, धनपति राजपूत,सुधीर पाल, आनन्द राठौर,लियाकत, सहित तमाम जनप्रतिनिध व ग्राम वासी मौजूद रहे।और आये दिन इस तरह के आयोजन कराने वाले आर पी एस समाचार संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री की लोगों नें खूब सराहना की। इसी तरह क्षेत्र के ग्राम लोनारपुर में सिद्ध पीठ माता भुवनेश्वरी देवी आश्रम पर ब्रह्मलीन स्वामी भगौताश्रम और गोपालाश्रम की याद में वहां के मठाधीश नीरज स्वरूप ब्रह्मचारी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां उन दोनों महात्माओं के शिष्यों ने पहुंचकर उनकी मूर्तियों पर पुष्पमाला अर्पित कर उनका पूजन और आराधना की।