उन्नाव
टमाटर, आलू, प्याज और हरी सब्जियों के दाम चढ़ै
पहले भीषण गर्मी में गंगा कटरी की रेती ऐसी तपी की सब्जी की पौध झुलस गई। इसके बाद बारिश हुई और गंगा का जलस्तर बढ़ा तो नई पौध रोपी नहीं जा सकी। कम पैदावार और बाहर से आवक होने से दामों में हुआ जबर्दस्त इजाफा।
थोक मंडी में टमाटर 3600 रुपये प्रति क्विंटल 36 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं फुटकर मंडी में इसकी कीमत 90 रुपये प्रति किलो तक है। आलू 2150 रुपये प्रति क्विंटल (21.50 रुपये प्रति किलो) है और फुटकर में 40 रुपये किलो बिक रहा है। प्याज की कीमतें 45 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं। फूल गोभी 40 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है।
मंडी परिषद के विपणन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आलू की पैदावार इस साल 25 से 30 प्रतिशत कम हुई थी। कोल्ड स्टोरेज में प्रति बोरा 250 रुपये भाड़ा, 20 रुपये पल्लेदारी और मंडी तक पहुंचाने का भाड़ा आदि निकालने के लिए आढ़ती महंगी बेच रहे हैं और शहर की फुटकर मंडियों में पहुंचते-पहुंचते, विक्रेता दाम और बढ़ा देते हैं।
बताया कि यहां पैदा होने वाला टमाटर खराब हो गया है। इस समय बंगलुरू से टमाटर आ रहा है। भाड़ा और लागत बढ़ने से दाम बढ़े हैं। गंगा रेती में होने वाली हरी सब्जियों में तरोई, लौकी, कद्दू, पालक, भिंडी, करेला आदि नहीं बचा है। इससे आलू, टमाटर, गोभी आदि पर निर्भरता बढ़ने से दाम चढे हैं। हालांकि उन्होंने माना कि दोगुने दाम में बिक्री करना गलत है। लेकिन फुटकर मंडियां उनके अधिकार में नहीं हैं।
थोक व फुटकर सब्जियों के दामों पर एक नजर
सब्जी-प्रति क्विंटल-प्रति किलो-21 जून 2024
आलू-1955-30
टमाटर-1550-एक किलो 30 का
प्याज-2175-एक किलो 35 का
लहसुन-10450- एक किलो160 का
बैगन-1550- एक किलो 30 का
हरी मिर्च -2825-एक किलो 50 का
कद्दू-1450- एक किलो 28 का
तरोई-1675- एक किलो 30 का
परवल-3350- एक किलो60 का
फूल गोभी-1950-एक 30 रुपये का एक
बंद गोभी-1700-एक30 रुपये का एक
सब्जी-प्रति क्विंटल-प्रति किलो-6 जुलाई 2024
आलू-2150- एक किलो40 का
टमाटर-3600- एक किलो 90 का
प्याज-2600- एक किलो45 का
लहसुन-10950- एक किलो 180 का
बैगन-2250-एक किलो 45 का
हरी मिर्च-3800-एक किलो 80 का
कद्दू-1775- एक किलो 40 का
तरोई-1850-एक किलो 40 का
परवल-3450- एक किलो 65 का
फूल गोभी-2600-40 रुपये का एक
बंद गोभी-2000-40 रुपये का एक
रिपोर्ट आर पी एस न्यूज
Author: आर पी एस न्यूज़
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर www. rpssmachar.com rpsnews.com Emeil -rpssamachar@gmail.com rpsnews@gmail.com